30 मार्च को उपवास
जमालपुर, प्रतिनिधि
मुंगेर विश्वविद्यालय के कैंपस निर्माण को लेकर लौह नगरी जमालपुर में आंदोलन तेज हो गया है। इस मुद्दे को लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय जमालपुर निर्माण संघर्ष समिति ने आगामी 30 मार्च को एकदिवसीय उपवास रखने की घोषणा की है। यह कार्यक्रम जुबली वेल के पास बिजली ऑफिस के सामने सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा।
संघर्ष समिति के संरक्षक कामरेड मुरारी प्रसाद, संयोजक साईं शंकर एवं कार्यकारिणी सदस्य सरदार मन्नी सिंह, अशीष शाह और अनिमेष चौरसिया ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उपवास में लौह नगरी के व्यवसायी, बुद्धिजीवी, शिक्षाविद, राजनीतिक, गैर-राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं छात्र बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
कैंपस निर्माण के लिए संघर्ष जारी रहेगा
समिति के सदस्यों ने कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय का कैंपस जमालपुर में स्थापित होना जरूरी है, क्योंकि यह क्षेत्र रेलवे स्टेशन के निकट होने के कारण विद्यार्थियों के लिए कनेक्टिविटी और सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त है। उनका कहना है कि यदि कैंपस का निर्माण जमालपुर में नहीं हुआ, तो यह विद्यार्थियों के भविष्य के साथ अन्याय होगा।
संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि यदि मांग नहीं मानी गई, तो भविष्य में चरणबद्ध आंदोलन और तेज किया जाएगा। समिति ने कहा कि वे विश्वविद्यालय कैंपस के लिए आखिरी सांस तक संघर्ष करते रहेंगे।
रिपोर्ट: निहाल देव दत्ता