मुंगेर

भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम के तहत जिला सह संयोजक प्रहलाद घोष के नेतृत्व में जमालपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर-11 अंतर्गत मां आदिशक्ति मारवाड़ी तल्ला प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया।

मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नीशुतोष कुमार यादव,चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व जिला संयोजक डॉक्टर अनिल यादव,बुनकर प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मिलन तांती,पूर्व नगर उपाध्यक्ष विमल यादव,गौतम मंडल,विशाल कुमार उपस्थित थे।

उक्त वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की पर्यावरण की रक्षा हेतु एवं पर्यावरण में मौसम का संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है।इसी के तहत भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर पूरे देश में एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है।

इस कार्यक्रम को जून और जुलाई में 2024 तक चलाया जाएगा।इस कार्यक्रम के तहत मुंगेर जिला में लाखों वृक्ष लगाने की योजना तैयार की गई है एवं वर्षों तक रखरखाव की जिम्मेदारी भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ही लेंगे।साथ ही इन वृक्षों को सुरक्षित रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *