लिखा – ‘तुम तो ठहरे परदेसी…
वादा कब निभाओगे’
पटना,
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे हैं। उनके इस दौरे को लेकर सियासी हलचल मच गई है। आरजेडी ने शाह के आगमन पर पोस्टर वार छेड़ दिया है। पटना स्थित राबड़ी देवी के आवास के बाहर लगाए गए पोस्टर में केंद्र सरकार के अधूरे वादों को लेकर तंज कसा गया है।
राबड़ी आवास के बाहर आरजेडी का पोस्टर वार
अमित शाह के दौरे को लेकर आरजेडी ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राबड़ी आवास के बाहर लगे पोस्टर में लिखा गया है – ‘तुम तो ठहरे परदेसी, वादा कब निभाओगे?’ पोस्टर में केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए पूछा गया है कि 15 लाख रुपये खाते में कब आएंगे, हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार कब मिलेगा, काला धन वापस लाने का वादा कब पूरा होगा और किसानों की आय दोगुनी करने का सपना कब साकार होगा।
पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी निशाने पर लिया गया है। लिखा गया है कि मुख्यमंत्री को अमित शाह से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग करनी चाहिए। इस पोस्टर को आरजेडी नेता संजू कोहली की ओर से जारी किया गया है।
गोपालगंज से शाह का चुनावी शंखनाद
अमित शाह पटना में विभिन्न कार्यक्रमों और बैठकों में हिस्सा लेने के बाद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के गृह जिले गोपालगंज में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि इस रैली में शाह आरजेडी और लालू परिवार पर तीखा हमला बोलेंगे।
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं, ऐसे में शाह का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि शाह अपने दौरे के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनावी मोड में लाने और बिहार में भाजपा की स्थिति मजबूत करने का प्रयास करेंगे।
सियासी पारा चढ़ा
शाह के दौरे और आरजेडी के पोस्टर वार के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है। भाजपा जहां शाह की रैली को सफल बताकर जीत का दावा कर रही है, वहीं आरजेडी केंद्र सरकार को वादाखिलाफी के मुद्दे पर घेर रही है। अब देखना होगा कि अमित शाह के दौरे का बिहार की सियासत पर कितना असर पड़ता है।