जमालपुर की बेटी मुस्कान ने रचा इतिहास, बिहार में 10वां और जिले में दूसरा स्थान
जमालपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जमालपुर इकाई ने स्थानीय छात्रा मुस्कान कुमारी की उपलब्धि पर सम्मान समारोह आयोजित किया। मुस्कान ने बिहार बोर्ड परीक्षा में 500 में से 480 अंक प्राप्त कर राज्य में 10वां और जिला में दूसरा स्थान हासिल किया है। उनकी इस कामयाबी से क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
समारोह में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मुस्कान को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुस्कान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया। उन्होंने बताया कि उनका सपना आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना है।
कार्यक्रम में मुस्कान के पिता चंदेश्वर राम, शिक्षक सिद्धांत सिंह, एबीवीपी नगर मंत्री अंकित मंडल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विक्की आनंद, विभाग संयोजक सुभाष मंडल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य साकेत सम्राट, जिला सोशल मीडिया संयोजक विकास राज, कोषाध्यक्ष अनिमेष चौरसिया और अतुल आनंद ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।