लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित,
विपक्ष के विरोध के बावजूद संख्या बल से मिली मंजूरी
नई दिल्ली। लोकसभा में सोमवार को वक्फ संशोधन विधेयक को पारित कर दिया गया। विपक्ष के कड़े विरोध और मत विभाजन की मांग के बावजूद, स्पीकर ओम बिड़ला ने विधेयक पर मतदान कराया, जिसमें 288 मत विधेयक के पक्ष में और 232 मत विरोध में पड़े।
विपक्ष ने ध्वनि मत से मतदान को खारिज करने की मांग की, लेकिन सदन के संख्या बल को देखते हुए अंततः विधेयक को मंजूरी मिल गई। इस विधेयक को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली।
सरकार का तर्क है कि इस संशोधन से वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता आएगी और विवादों का निपटारा सुगमता से किया जा सकेगा। वहीं, विपक्ष का कहना है कि यह विधेयक अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों पर असर डाल सकता है।
अब इस विधेयक को राज्यसभा में पेश किया जाएगा, जहां इस पर आगे की चर्चा होगी।