राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना,
कहा- ‘चीन ने हमारी ज़मीन पर कब्ज़ा किया’, बीजेपी ने दिया जवाब
नई दिल्ली,
लोकसभा के शून्यकाल में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए दावा किया कि चीन ने 4,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय ज़मीन पर कब्ज़ा कर लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका द्वारा लगाए गए आयात शुल्क भारतीय अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस मुद्दे पर उन्होंने सरकार से जवाब मांगा।
बीजेपी ने राहुल गांधी के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में ही चीन ने भारतीय ज़मीन पर कब्ज़ा किया था। उन्होंने कहा, “बीजेपी के शासन में भारत की एक इंच ज़मीन भी किसी के हाथ नहीं गई है। उल्टा, भारतीय सेना ने डोकलाम में चीन को करारा जवाब दिया था।”
राहुल गांधी ने उठाए विदेश नीति पर सवाल
राहुल गांधी ने लोकसभा में सरकार की विदेश नीति पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि एक तरफ भारत चीन के साथ कूटनीतिक संबंधों के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है, वहीं दूसरी ओर चीन भारतीय ज़मीन पर कब्ज़ा किए बैठा है। उन्होंने कहा, “मुझे आश्चर्य हुआ जब विदेश सचिव चीन के राजदूत के साथ केक काट रहे थे। सवाल यह है कि हमारी 4,000 वर्ग किलोमीटर ज़मीन का क्या हुआ?”
गांधी ने गलवान घाटी की घटना का भी जिक्र किया, जहां 2020 में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। उन्होंने कहा कि सरकार को साफ करना चाहिए कि हमारी ज़मीन वापस लाने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं।
बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के पुराने फैसलों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “किसके शासन में चीन ने अक्साई चिन पर कब्ज़ा किया? कांग्रेस ने ‘हिंदी-चीनी भाई-भाई’ का नारा दिया और चीन ने पीठ में छुरा घोंप दिया। कौन था वह नेता जो डोकलाम विवाद के दौरान चीनी अधिकारियों के साथ बैठकर सूप पी रहा था?”
ठाकुर ने राजीव गांधी फाउंडेशन का भी जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि फाउंडेशन को चीनी अधिकारियों से फंडिंग मिली थी। उन्होंने कहा, “यह सवाल आज भी अनुत्तरित है कि वह पैसा किस मकसद से लिया गया था?”
बीजेपी ने पीएम मोदी के नेतृत्व को भारत के लिए सौभाग्य बताया और कहा कि उनकी सरकार में भारतीय सेना पूरी ताकत से खड़ी है। ठाकुर ने कहा, “प्रधानमंत्री खुद सीमा पर जाकर जवानों का हौसला बढ़ाते हैं। रक्षा मंत्री भी सेना के साथ खड़े होते हैं। हमारी सरकार में कोई भारत की ज़मीन हड़पने की हिम्मत नहीं कर सकता।”
सरकार से जवाब की मांग
राहुल गांधी ने सरकार से सवाल किया कि वह चीन द्वारा कब्ज़ा की गई ज़मीन और अमेरिका द्वारा लगाए गए नए शुल्क पर क्या कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को जनता के सामने स्पष्ट करना चाहिए कि वह इन चुनौतियों से निपटने के लिए क्या रणनीति अपना रही है।