रामनवमी पर भव्य आयोजन को तैयार अयोध्या
दो लाख दीपों से सजेगा नगरी, श्रद्धालुओं पर होगी सरयू जल की वर्षा
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध, राम मंदिर परिसर में बढ़ेगा दर्शन का समय
अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी को लेकर अयोध्या नगरी पूरी तरह से सज चुकी है। रविवार को आयोजित होने वाले इस भव्य पर्व पर उत्तर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन ने अभूतपूर्व तैयारियाँ की हैं। सुरक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सफाई और सांस्कृतिक आयोजनों से लेकर भीड़ नियंत्रण तक हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया गया है।
रामनवमी के अवसर पर दो लाख से अधिक दीपों से अयोध्या को रोशन किया जाएगा। वहीं, श्रद्धालुओं पर ड्रोन के माध्यम से सरयू जल की वर्षा कर स्वागत किया जाएगा।
आईजी अयोध्या रेंज प्रवीन कुमार ने बताया कि शहर को विभिन्न ज़ोन और सेक्टरों में बाँटा गया है। भारी वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की ओर मोड़ दिया गया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। PAC, सिविल पुलिस, अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ NDRF और SDRF की टीमें भी सरयू नदी किनारे अलर्ट पर हैं।
राम मंदिर में दर्शन के लिए सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक सभी विशेष पास निरस्त रहेंगे, ताकि नियमित श्रद्धालुओं को प्राथमिकता दी जा सके।
मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि भीड़ प्रबंधन के लिए महाकुंभ जैसे आयोजनों से प्रेरित व्यवस्थाएँ की गई हैं। राम मंदिर, हनुमानगढ़ी सहित प्रमुख स्थलों पर छाया और चटाई की व्यवस्था की गई है। ORS घोल, ठंडा पेयजल और 14 स्थानों पर अस्थायी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए गए हैं। 108 एम्बुलेंस भी सात प्रमुख बिंदुओं पर तैनात हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नगर निगम की स्वच्छता टीम सुबह, दोपहर और शाम में नियमित सफाई कार्य करेगी।
राम जन्मोत्सव का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के लिंक से LED डिस्प्ले और सूचना विभाग द्वारा लगाए गए स्क्रीन पर किया जाएगा, ताकि हर श्रद्धालु कार्यक्रम का आनंद ले सके।
रामकथा पार्क में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, जिसमें नृत्य, संगीत और नाटक शामिल हैं, पूरे दिनभर चलेंगी। भीड़ को देखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट ने दर्शन का समय बढ़ाने का निर्णय लिया है और अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती भी की गई है।
मंडलायुक्त ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं में सहयोग करें और किसी भी परेशानी की स्थिति में मौके पर मौजूद अधिकारियों से संपर्क करें।
रिपोर्ट : शिवांशु सिंह सत्या