‘सिंघम’ शिवदीप लांडे ने बनाई नई पार्टी,

बिहार चुनाव में उतरने का एलान
IPS सेवा छोड़ने के एक साल के भीतर राजनीति में एंट्री, बोले- अब सीमाओं से परे जाकर करूंगा जनता की सेवा

पटना। बिहार की सियासत में एक नया चेहरा दस्तक दे चुका है। पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने मंगलवार को ‘हिंद सेना पार्टी’ के नाम से एक नए राजनीतिक दल की घोषणा कर दी। उन्होंने साफ कर दिया कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत से मैदान में उतरेगी।

महाराष्ट्र मूल के 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी लांडे ने अपनी सेवा के दौरान बिहार में कई जिलों में पदस्थापित रहकर अपराध पर नकेल कसी थी। उनकी दबंग कार्यशैली और बेबाक रवैये ने उन्हें ‘बिहार का सिंघम’ बना दिया था। प्रेस वार्ता में लांडे ने कहा, “आईपीएस में रहते हुए मैंने जनता की सेवा की, लेकिन कई बार कानून की सीमाएं आड़े आ जाती थीं। अब मैं उन सीमाओं से परे जाकर जनता की बेहतरी के लिए काम करना चाहता हूं।”

उन्होंने यह भी बताया कि आईपीएस से इस्तीफा देने के बाद कई बड़े दलों से उन्हें राज्यसभा सदस्य बनने का प्रस्ताव मिला था, लेकिन उन्होंने अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। “मैंने बिहार के गांव-गांव का दौरा किया और महसूस किया कि एक राजनीतिक विकल्प की जरूरत है, जिसे अब हिंद सेना पार्टी के रूप में प्रस्तुत कर रहा हूं,” लांडे ने कहा।

शिवदीप लांडे ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वे खुद चुनाव लड़ेंगे या नहीं, लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि पार्टी का हर प्रत्याशी ‘शिवदीप लांडे की आवाज’ होगा। फिलहाल, उनका पूरा फोकस संगठन के विस्तार पर है।

गौरतलब है कि लांडे महाराष्ट्र के वरिष्ठ शिवसेना नेता व पूर्व मंत्री विजय शिवतारे के दामाद हैं। बावजूद इसके, उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत बिहार से करने को ही प्राथमिकता दी है। “बिहार मेरी कर्मभूमि है, और यही मेरी राजनीति का आधार भी बनेगा,” उन्होंने कहा।

बिहार की राजनीति में यह नई एंट्री किस हद तक असर डालेगी, यह तो समय बताएगा, लेकिन लांडे के आने से मुकाबला रोचक जरूर हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *