एस.आर. शिक्षा सम्राट स्कूल में ग्रेजुएशन डे और पेरेंट्स-टीचर सेमिनार का भव्य आयोजन
प्रतिभाशाली छात्र हुए सम्मानित, अभिभावकों ने साझा किए अनुभव
सिमराही
सत्र 2024-25 के तहत एस.आर. शिक्षा सम्राट स्कूल, सिमराही में शनिवार को ग्रेजुएशन डे एवं पेरेंट्स-टीचर सेमिनार का आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रांगण रंग-बिरंगी झंडियों और बाल कलाकारों की प्रस्तुतियों से सराबोर नजर आया। छात्रों को रिपोर्ट कार्ड के साथ-साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार वितरित किए गए, जिससे विद्यालय में उत्सव का माहौल बन गया।
इस अवसर पर प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। वहीं, पूरे विद्यालय स्तर पर अव्वल रहे विद्यार्थियों को विद्यालय के चेयरमैन महादेव मेहता एवं निदेशिका अल्पना मेहता द्वारा ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। विशेष रूप से 95% से अधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्रों को प्राचार्य सह प्रशासनिक निदेशक किसलय रवि की ओर से स्मार्ट वॉच भेंट की गई।
समारोह को संबोधित करते हुए चेयरमैन महादेव मेहता ने कहा कि विद्यालय परिवार विद्यार्थियों में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का वातावरण तैयार कर रहा है, जिससे वे भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने परिश्रम, अनुशासन और समयबद्धता को सफलता की कुंजी बताया।
पेरेंट्स-टीचर सेमिनार में विद्यालय के अकादमिक निदेशक राजा रवि ने नई शिक्षा नीति 2020 के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि एस.आर. शिक्षा सम्राट स्कूल अपने पाठ्यक्रम में शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और सामाजिक दक्षताओं का भी समावेश कर रहा है।
प्राचार्य किसलय रवि ने विद्यालय की अब तक की शैक्षणिक यात्रा और आगामी सत्र की योजनाओं को विस्तार से प्रस्तुत किया। उन्होंने किड्स जोन, कंप्यूटर लैब, साइंस लैब एवं अन्य शैक्षणिक सुविधाओं की जानकारी देते हुए कहा कि उनका उद्देश्य पठन-पाठन की प्रक्रिया में नवीनता और नवाचार को प्राथमिकता देना है।
अभिभावकों ने भी मंच पर अपने विचार साझा किए और विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए उपयोगी सुझाव दिए। कार्यक्रम की सफलता में परीक्षा नियंत्रक पप्पू कुमार, रंजीत लामा, अर्जुन कुमार, मनीषा झा, काजल राउत, सुबंती लामा, सुधांशु वर्मा, गौरव कुमार सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।
विद्यालय परिवार के 25 वर्षों की इस यात्रा में मिले अभिभावकों के विश्वास और सहयोग को आयोजकों ने विशेष रूप से स्मरण किया।