यात्रियों की सुविधा के लिए देवघर से गोड्डा व भागलपुर के बीच चलेगी मेमू स्पेशल ट्रेन
12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक चलेंगी चार स्पेशल ट्रेनें, सभी स्टेशनों पर होगा ठहराव
गर्मी के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने देवघर-गोड्डा और देवघर-भागलपुर रूट पर अतिरिक्त मेमू स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें 12 अप्रैल से 19 अप्रैल 2025 तक प्रतिदिन चलेंगी, जिससे स्थानीय यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
देवघर-गोड्डा के लिए दो फेरे
इस संबंध में पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने जानकारी दी कि गाड़ी संख्या 03146 देवघर-गोड्डा मेमू स्पेशल ट्रेन हर सुबह 06:30 बजे देवघर से रवाना होकर 08:30 बजे गोड्डा पहुंचेगी। वापसी में 03145 गोड्डा-देवघर मेमू स्पेशल सुबह 09:00 बजे गोड्डा से खुलेगी और 11:00 बजे देवघर पहुंचेगी।
देवघर-भागलपुर के लिए भी स्पेशल सेवा
इसी प्रकार 03147 देवघर-भागलपुर मेमू स्पेशल ट्रेन हर दिन 11:30 बजे देवघर से प्रस्थान कर 14:50 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वहीं 03148 भागलपुर-देवघर मेमू स्पेशल 15:30 बजे भागलपुर से रवाना होकर 19:30 बजे देवघर पहुंचेगी।
हर स्टेशन पर ठहराव, स्थानीय यात्रियों को बड़ी राहत
इन सभी मेमू स्पेशल ट्रेनों का ठहराव रास्ते में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर होगा, जिससे ग्रामीण और कस्बाई इलाकों से आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
पूर्व रेलवे की यह पहल न सिर्फ यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करेगी, बल्कि क्षेत्रीय आवागमन को भी सुलभ बनाएगी।