डॉ. अंबेडकर जयंती पर सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी  में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा,

युवाओं ने बाबासाहेब को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

बाबासाहेब की विरासत को नमन:  डॉ. अंबेडकर जयंती पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

पटना। सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, पटना में शनिवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाई गई। कॉलेज परिसर स्थित कलाम हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:50 बजे हुई, जहां विद्यार्थियों व शिक्षकों ने मिलकर सामाजिक न्याय के पुरोधा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ ‘डे इंट्रोडक्शन’ से हुआ, जिसके बाद कॉलेज एंथम की प्रस्तुति ने समस्त वातावरण को जेवियर्स भावना से ओतप्रोत कर दिया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया और बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

डॉ. अंबेडकर के जीवन व योगदान को दर्शाती एक प्रभावशाली वीडियो प्रस्तुति ने दर्शकों को भावुक कर दिया। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नाटक ने सामाजिक समानता, न्याय और समावेशिता जैसे मुद्दों को मंच पर प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अतिथि वक्ता का प्रेरणादायी संबोधन रहा, जिसमें उन्होंने अंबेडकर के विचारों की समकालीनता और आज के समाज में उनकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। एक संवेदनशील कविता पाठ ने माहौल को और भी भावनात्मक बना दिया।

समापन के अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। पूरे कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों और कॉलेज प्रशासन की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।

रिपोर्ट: अनिरुद्ध नारायण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *