व्हाट्सऐप सर्वर फिर हुआ ठप: दुनिया भर में यूज़र्स को भेजने में दिक्कत, हजारों शिकायतें दर्ज
शनिवार, 12 अप्रैल 2025
शनिवार की शाम दुनिया भर में व्हाट्सऐप यूज़र्स को एक बार फिर बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। देश और विदेश के हज़ारों उपयोगकर्ताओं ने अचानक संदेश भेजने, स्टेटस अपलोड करने और कनेक्टिविटी को लेकर समस्याएं दर्ज कराई।
व्हाट्सऐप की यह तकनीकी गड़बड़ी सबसे पहले शाम 5:22 बजे सामने आई, जब कई यूज़र्स ने अपने मोबाइल ऐप पर संदेश भेजने में कठिनाई की शिकायत की। डाउनडिटेक्टर (DownDetector) वेबसाइट के अनुसार, रात 8 बजे के बाद फिर से यही समस्या बड़े पैमाने पर सामने आई।
रियल टाइम आउटेज मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम तक करीब 600 के आसपास शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से 85 प्रतिशत यूज़र्स ने मैसेजिंग से जुड़ी दिक्कतें बताईं, 12 प्रतिशत को ऐप के सामान्य फीचर्स में समस्या आई, जबकि 3 प्रतिशत को लॉगिन में परेशानी का सामना करना पड़ा।
भारत समेत अमेरिका, यूरोप और एशियाई देशों में यह दिक्कत सबसे अधिक महसूस की गई। यूज़र्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे एक्स (पूर्व ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर मीम्स और पोस्ट्स के ज़रिए अपनी समस्याएं साझा कीं।
हालांकि, इस गड़बड़ी के पीछे का तकनीकी कारण अभी तक मेटा (Meta) की ओर से स्पष्ट नहीं किया गया है। कंपनी की ओर से भी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।