माउंट लिट्रा जी स्कूल में अंडर-12 टी-20 टूर्नामेंट का भव्य समापन , खगड़िया नाइट राइडर्स ने लहराया परचम
खगड़िया
खगड़िया के जेएनकेटी स्टेडियम में आयोजित अंडर-12 टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खगड़िया नाइट राइडर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। जिले में खेल प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से माउंट लिट्रा जी स्कूल द्वारा 1 अप्रैल से प्रारंभ इस टूर्नामेंट का समापन 13 अप्रैल को हुआ।
टूर्नामेंट में जिले की 8 टीमों ने भाग लिया, जिनमें से नाइट राइडर्स और सुपर किंग्स की टीमों ने फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में खगड़िया नाइट राइडर्स ने जबरदस्त खेल भावना और रणनीति का प्रदर्शन करते हुए खगड़िया सुपर किंग्स को हराकर खिताब अपने नाम किया।
उत्कृष्ट खिलाड़ियों को मिला सम्मान
पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। खगड़िया नाइट राइडर्स के उत्पल कांत ठाकुर को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ एवं ‘सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज’ घोषित किया गया, जबकि प्रणव राज को ‘सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज’ और फाइनल का ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
सम्मान समारोह में दिखी गरिमा
समापन समारोह माउंट लिट्रा जी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ, जहां डीडीसी खगड़िया द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी भेंट की गई। उपविजेता टीम को स्कूल के डायरेक्टर श्री संजय खंडेलिया ने ट्रॉफी प्रदान की। सभी खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार स्कूल की प्रिंसिपल द्वारा दिए गए।
इस अवसर पर खगड़िया जिला क्रिकेट संघ के सचिव देवराज कुमार, क्रिकेट कोच करमवीर कुमार, कराटे प्रशिक्षक भानु प्रताप और क्रिकेट प्रशिक्षक विश्वजीत गोपाला समेत अन्य विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
कराटे टीम ने किया प्रदर्शन, दर्शक हुए मुग्ध
समारोह के दौरान कराटे प्रशिक्षक भानु प्रताप के नेतृत्व में बच्चों की कराटे टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
खगड़िया को मिलने जा रही बड़ी सौगात
इस टूर्नामेंट के अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर श्री खंडेलिया ने एक और ऐतिहासिक घोषणा की। उन्होंने बताया कि खगड़िया में जल्द ही बिहार की पहली रोहित शर्मा क्रिकेट एकेडमी की स्थापना की जाएगी, जहां प्रशिक्षित कोच, बीसीसीआई एक्सपर्ट्स की निगरानी में मैदान और आधुनिक सुविधाएं पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।
खिलाड़ियों और अभिभावकों में दिखा उत्साह
कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे अभिभावकों, शिक्षकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आयोजन की प्रशंसा की और बच्चों का मनोबल बढ़ाया।