गांव-गांव पहुंच रही योजनाएं: ‘गांव चलो अभियान’ के तहत मदारपुर और महेशखुंट में भाजपा का जनसंवाद
जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर अंतिम पंक्ति तक लाभ पहुंचाना हमारा संकल्प: शत्रुघन भगत

खगड़िया
भाजपा द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी ‘गांव चलो अभियान’ के तहत सोमवार को खगड़िया जिले के विभिन्न गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कड़ी में गोगरी ग्रामीण मंडल के मदारपुर पंचायत सरकार भवन और महेशखुंट के जीविका सभागार भवन में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें भाजपा के जिला और मंडल स्तरीय नेताओं की उपस्थिति रही।

मदारपुर में जुटे भाजपा कार्यकर्ता, नीतियों का किया प्रचार
गोगरी ग्रामीण मंडल अंतर्गत मदारपुर पंचायत सरकार भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार राजा ने की। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुघन भगत ने कहा, “गांव चलो अभियान का उद्देश्य सिर्फ कार्यक्रम भर नहीं, बल्कि हर गांव, हर बस्ती, हर मोहल्ले तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को पहुंचाना है। भाजपा का संकल्प है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की धारा पहुंचे।”

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता लोगों से उनकी समस्याएं भी जान रहे हैं, ताकि उचित माध्यम से समाधान तक उन्हें पहुंचाया जा सके। कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री डॉ. इंदु भूषण कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय, सरपंच युगेश पासवान, भाजपा नेत्री ममता देवी, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री सुबोध कुशवाहा और महेशखुट उत्तरी मंडल अध्यक्ष रोमित राज सहित कई नेता उपस्थित रहे।

महेशखुंट में भी दिखा जोश, जीविका भवन बना संवाद का केंद्र
इधर, महेशखुंट उत्तरी मंडल अध्यक्ष रोमित राज और भाजपा नेत्री ममता देवी की अध्यक्षता में जीविका भवन सभागार में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला अध्यक्ष शत्रुघन भगत ने यहां भी ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि सरकार की योजनाएं जमीन पर दिखें और समाज का अंतिम व्यक्ति लाभांवित हो।

कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री डॉ. इंदु भूषण कुशवाहा, जिला मंत्री नवीन सिन्हा, मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय, गोगरी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ सोनू चौरसिया, महेशखुट दक्षिणी मंडल अध्यक्ष अवनीश कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिलाल दास, सोशल मीडिया जिला संयोजक अविनाश केसरी, युवा मोर्चा के रॉकी सिंह सिसोदिया, मुन्ना केसरी व गुंजन पासवान सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

योजनाओं की दी गई जानकारी
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि सहित कई केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

जनजागरण और जनसंपर्क का मजबूत माध्यम बना गांव चलो अभियान
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि गांव चलो अभियान के माध्यम से न केवल योजनाओं का प्रचार-प्रसार हो रहा है, बल्कि लोगों की समस्याओं को भी सीधे तौर पर जाना जा रहा है। आने वाले समय में यह अभियान विकास और विश्वास की कड़ी बनेगा

 

रिपोर्ट: निहाल देव दत्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *