तेजस्वी के नेतृत्व में ही बनेगी बिहार की अगली सरकार : मुकेश सहनी
एनडीए में शामिल होने की अटकलों पर लगाया पूर्ण विराम, कहा- भाजपा की नैया अब पार नहीं होगी
पटना।
बिहार की सियासत में एनडीए में वापसी को लेकर चल रही चर्चाओं पर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने साफ शब्दों में विराम लगा दिया है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वे किसी भी कीमत पर एनडीए का हिस्सा नहीं बनेंगे और बिहार में अगली सरकार महागठबंधन की होगी, जिसका नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे।
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए सहनी ने कहा, “भाजपा अब लोगों का भरोसा खो चुकी है। यही वजह है कि मेरी एनडीए में वापसी को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं। लेकिन मैं साफ कर देना चाहता हूं कि अब बिहार की राजनीति में बदलाव होगा और यह बदलाव युवा नेतृत्व के जरिए ही संभव है। तेजस्वी यादव इस बदलाव का चेहरा होंगे।”
उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन की बैठक में वे शामिल होंगे, जहां सीट बंटवारे को लेकर फैसला लिया जाएगा। उन्होंने यह संकेत भी दिया कि वीआईपी पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर तैयारी कर रही है। सहनी ने निषाद समाज के समर्थन का भरोसा जताते हुए कहा कि यह समाज जानता है कि कौन उनके लिए काम करता है।
चिराग और मांझी को दी सलाह
मुकेश सहनी ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान और हम (सेक्युलर) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी को भी अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “चिराग पासवान को कम से कम 50 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए, वहीं मांझी जी को 20 से 25 सीटों पर मजबूती से लड़ाई लड़नी चाहिए। सभी दलों को मिलकर एक नया रोडमैप तैयार करना होगा।”
भाजपा और नीतीश पर जमकर बरसे
सहनी ने भाजपा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “भाजपा वाले मुझे किस मुंह से बुला रहे हैं? मेरी पार्टी को तोड़ा गया, मेरे विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई। मुझे इन लोगों पर तरस आता है। एनडीए में जाने का सवाल ही नहीं उठता।”
नीतीश कुमार को लेकर सहनी ने कहा कि अब उनकी राजनीति की उम्र पूरी हो चुकी है। “बिहार की बागडोर अब युवा नेतृत्व को सौंपने का वक्त है। प्रदेश को नई सोच, नई दिशा और नई ऊर्जा की ज़रूरत है, और ये सब तेजस्वी यादव में मौजूद है,” उन्होंने कहा।