नई उमंगों के साथ माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, खगड़िया में सत्र 2025-26 का शुभारंभ
खगड़िया। माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, खगड़िया में आज नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ विद्यार्थियों के उल्लासपूर्ण स्वागत के साथ हुआ। विद्यालय परिसर में छात्रों की चहक और उत्साह ने एक नई ऊर्जा का संचार कर दिया। खास तौर पर नये छात्रों के लिए यह दिन विशेष रहा, चेहरों पर जहां ओर उत्सुकता थी
विशेष प्रार्थना सभा से हुई शुरुआत
प्रातःकालीन विशेष प्रार्थना सभा के साथ दिन का शुभारंभ हुआ, जिसमें
• विद्यालय प्रार्थना और राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया।
• प्रधानाचार्य ने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों से अनुशासन, समग्र विकास और सद्भाव बनाए रखने का आह्वान किया।
• शिक्षकों एवं स्टाफ का औपचारिक परिचय कराया गया।
• आगामी शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी दी गई।
कक्षाओं में सजी रंग-बिरंगी शुरुआत
शिक्षकों ने कक्षाओं को आकर्षक ढंग से सजाया था, जिससे छात्रों को नए सत्र के लिए प्रेरित किया जा सके। नवागत छात्रों के लिए विशेष ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के नियम-कायदे, पाठ्यक्रम, एवं वार्षिक योजनाओं से अवगत कराया गया। विषयवार शिक्षकों ने विद्यार्थियों को अपने विषयों का संक्षिप्त परिचय देते हुए आगामी गतिविधियों की झलक भी प्रस्तुत की।
प्रधानाचार्य का संदेश
प्रधानाचार्य ने अपने संदेश में कहा कि नया सत्र नए अवसरों की शुरुआत है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों, रचनात्मकता और सकारात्मक सोच को भी अपने व्यक्तित्व का हिस्सा बनाएं। साथ ही उन्होंने विद्यालय के आगामी लक्ष्यों और उपलब्धियों को साझा करते हुए सभी को एक सफल सत्र की शुभकामनाएं दीं।