महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को सौंपी कमान, समन्वय समिति का गठन
पटना।
बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर पटना में महागठबंधन की अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से महागठबंधन की को-ऑर्डिनेशन कमेटी (समन्वय समिति) के गठन का निर्णय लिया गया, जिसकी कमान राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव को सौंपी गई है।
बैठक में महागठबंधन के सभी घटक दलों के प्रमुख नेता मौजूद रहे। गहन विचार-विमर्श के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में नेताओं ने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए आगामी चुनाव में सरकार बनाने का संकल्प जताया।
तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन जनता के असल मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगा और बिहार में एक मजबूत जनसरकार का गठन करेगा। उन्होंने कहा, “हम रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे बुनियादी सवालों को लेकर जनता के बीच जाएंगे और विकास का नया रास्ता तैयार करेंगे।”
बैठक के बाद कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने भी मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि महागठबंधन जनता की आवाज बनकर सत्ता से सवाल करेगा। उन्होंने भरोसा जताया कि जनता इस बार बदलाव के पक्ष में मतदान करेगी।
महागठबंधन के नेताओं ने स्पष्ट किया कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में गठबंधन सभी सीटों पर सामंजस्य बनाकर चुनाव लड़ेगा और मजबूत विकल्प के तौर पर सामने आएगा।
बैठक में कांग्रेस, राजद, वाम दलों समेत अन्य सहयोगी दलों के वरिष्ठ नेता भी शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि बिहार के वर्तमान हालात में परिवर्तन आवश्यक है और महागठबंधन इस परिवर्तन की अगुवाई करेगा।