जमालपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक, संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का आह्वान
जमालपुर, 20 अप्रैल:
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शनिवार को नगर परिषद जमालपुर स्थित श्री मारवाड़ी धर्मशाला के प्रांगण में जमालपुर शहर कांग्रेस कमेटी की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष साईं शंकर ने की, जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक विकास बुडानिया और मुंगेर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पासवान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत में साईं शंकर ने जमालपुर शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्षों, महासचिवों, सचिवों, कोषाध्यक्ष एवं सभी वार्ड अध्यक्षों का राष्ट्रीय पर्यवेक्षक से परिचय करवाया। इसके उपरांत विकास बुडानिया ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि बूथ स्तर पर कांग्रेस को सशक्त बनाना समय की आवश्यकता है। उन्होंने “हर घर कांग्रेस का झंडा”, “वोटर लिस्ट फर्स्ट”, “जन आक्रोश चौपाल”, “हैंडबिल वितरण” जैसे अभियानों को तेजी से धरातल पर उतारने का आह्वान किया।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि हर वार्ड और हर बूथ पर सक्रियता बढ़ाई जाए और समुदाय केंद्रित बैठकों के माध्यम से जनता से सीधा संवाद स्थापित किया जाए। साथ ही, सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर सोशल मीडिया केंद्र स्थापित करने पर भी बल दिया।
बैठक में उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं में विशेष रूप से अधिवक्ता अरुण देव सहाय, डॉ दिनेश प्रसाद, गोपीचंद सितारा, केदार साह, मो. एनुल, राजेश कुमार, सिद्धेश्वर नाथ विश्वकर्मा, राजन प्रसाद यादव, राजकुमार मंडल, ब्रह्मदेव चौरसिया, मेघन सिंह, अशोक गोस्वामी, सरिता देवी, मोनी कुमारी, आर.के. पूनम श्री, शिवलाल रजक, विनोद मंडल, विष्णु देव पासवान, भूपेंद्र नाथ सिंह, मो. नौशाद आलम, महेश प्रसाद सिंह, अभय चंद्र यादव, निरंजन प्रसाद तिवारी, ओमप्रकाश साह, बिंदेश्वरी दास, दशरथ दास, मनोज कुमार शर्मा, चंद्रशेखर चौरसिया, राहुल कुमार, रंजीत कुमार सिंह और राजकुमार रजक सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं में बैठक को लेकर उत्साह देखने को मिला और सभी ने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया।