नीतीश पर खरगे का वार : ‘कुर्सी’ के लिए बदलते हैं गठबंधन

बक्सर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोलते हुए उन्हें ‘कुर्सी’ के लिए पाला बदलने वाला नेता करार दिया। रविवार को बक्सर के डालसागर स्टेडियम में आयोजित ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने जनता से अपील की कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार को सत्ता से बेदखल करें।

खरगे ने कहा, “जनता दल (यूनाइटेड) और भारतीय जनता पार्टी के बीच बना गठबंधन केवल अवसरवाद का उदाहरण है। नीतीश कुमार सिर्फ मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने के लिए विचारधारा बदलते रहते हैं। उन्होंने उस विचारधारा से हाथ मिलाया है जिसने महात्मा गांधी की हत्या की थी।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2015 में बिहार के लिए घोषित 1.25 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल उठाया, “मोदी जी ने जो वादा किया था, उसका क्या हुआ? बिहार की जनता को पूछना चाहिए। मोदी सरकार सिर्फ झूठ की फैक्ट्री चला रही है।”

उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव जरूरी है और जनता को महागठबंधन के दलों को समर्थन देना चाहिए।
राष्ट्रवादी स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा पर निशाना साधते हुए खरगे ने कहा, “ये संगठन गरीबों, महिलाओं और समाज के कमजोर वर्गों के हित में नहीं सोचते। इनकी राजनीति समाज को जाति और धर्म के आधार पर बांटने की है।”

साथ ही, वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर उन्होंने आरोप लगाया कि यह भाजपा और आरएसएस की सोची-समझी साजिश है, ताकि समाज में विभाजन पैदा किया जा सके।

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा दाखिल चार्जशीट पर प्रतिक्रिया देते हुए खरगे ने कहा, “कांग्रेस को डराने की कोशिश की जा रही है। लेकिन हमारी विरासत बलिदान की है — इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए। हम पीछे हटने वाले नहीं।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *