पहलगाम हमले के विरोध में सपा ने फूंका पीएम व गृहमंत्री का पुतला, केंद्र पर साधा निशाना
जुबली वेल चौक पर गरजे सपाई, बोले- ‘लाशों पर राजनीति करना भाजपा की पुरानी फितरत’
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका। नगर अध्यक्ष अमर शक्ति के नेतृत्व में सपाईयों का जत्था नारेबाजी करते हुए जुबली वेल चौक पहुंचा और केंद्र सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जताया।
प्रदर्शन के दौरान ‘केंद्र सरकार मुर्दाबाद’, ‘देश की सुरक्षा दुरुस्त करो’, ‘नरेंद्र मोदी हाय-हाय’, ‘अमित शाह इस्तीफा दो’ जैसे गगनभेदी नारे लगाए गए।
इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि पहलगाम हमला केंद्र सरकार की विफलता का प्रतीक है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और संघ के लोग शुरू से ही ‘लाशों पर राजनीति’ करते आए हैं और एक बार फिर वही पुराना चेहरा सामने आ गया है। श्री यादव ने गृह मंत्री से तत्काल इस्तीफा मांगते हुए कहा कि जो सरकार 370 खत्म कर आतंकवाद समाप्त करने का दावा करती थी, वही आज देश को ठग रही है।
लोहिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव रविकांत झा ने भी केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा को देश की सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है। पुलवामा से लेकर पहलगाम तक, आतंकी हमलों की श्रृंखला इसी बात का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार विधवा विलाप कर रही है, जबकि जिम्मेदारी लेने से कतरा रही है।
नगर अध्यक्ष अमर शक्ति ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को जुमलेबाजी छोड़कर आतंकवाद पर ठोस कार्रवाई करनी चाहिए, अन्यथा देश की जनता समय आने पर उन्हें सबक सिखाएगी।
प्रदर्शन में जिला मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति, नगर उपाध्यक्ष डॉ. सुधीर गुप्ता, वरिष्ठ नेता नकुल यादव, सत्यजीत पासवान, आशिष कुमार, चंदन साहू, अशोक शर्मा, राजकुमार यादव, नीरज चौरसिया, वीरेंद्र दास, अमित कुमार सोनू, राम सौरभ कुमार समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।