पाहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाक से नदियों का समझौता किया निलंबित, वाघा बॉर्डर भी बंद
डिप्लोमैटिक स्तर पर कड़ा कदम, पाकिस्तान उच्चायोग में कर्मियों की संख्या घटाई गई
नई दिल्ली।
जम्मू-कश्मीर के पाहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के अगले ही दिन भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए ऐतिहासिक सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है। रविवार को हुई इस आतंकी घटना में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें एक विदेशी नागरिक भी शामिल था। जांच एजेंसियों के अनुसार इस हमले के तार सीमापार से जुड़े पाए गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) की आपात बैठक में यह अहम निर्णय लिया गया। बैठक में भारत ने पाकिस्तान के साथ सामान्य संपर्क को भी सीमित करते हुए अटारी-वाघा बॉर्डर को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का ऐलान किया। इसके साथ ही पाकिस्तान नागरिकों के भारत में प्रवेश पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।
डिप्लोमैटिक स्तर पर भी बड़ा कदम उठाते हुए भारत सरकार ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात सैन्य सलाहकारों को निष्कासित कर दिया है। उच्चायोग में अब केवल 30 अधिकारियों को काम करने की अनुमति होगी, जिससे उसकी गतिविधियों पर सख्त अंकुश लगाया जा सके।
भारत के इन सख्त कदमों से दोनों देशों के बीच पहले से तनावपूर्ण संबंधों में और तल्खी आ गई है। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि आतंक के खिलाफ उसकी नीति में अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।