डीडी तुलसी रोड निर्माण में देरी पर भड़की सपा, चेताया—चार दिन में काम शुरू नहीं हुआ तो होगा सड़क जाम
शिष्टमंडल ने कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, निर्माण में लापरवाही पर जताई नाराजगी
जमालपुर।
नगर के प्रमुख मार्गों में शुमार डीडी तुलसी रोड के अधूरे पड़े निर्माण कार्य को लेकर समाजवादी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। सड़क निर्माण में हो रही देरी से नाराज़ सपा नेताओं ने बुधवार को नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर कार्यपालक पदाधिकारी से मुलाकात की और शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा।
सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में पहुंचे शिष्टमंडल ने नगर प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि चार दिनों के भीतर सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो समाजवादी पार्टी स्थानीय स्तर पर सड़क जाम आंदोलन करेगी।
ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से बात करते हुए जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि “विकास के नाम पर सरकार ढिंढोरा पीट रही है, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही है। सड़क का कार्य 26 मार्च को शुरू हुआ था, पर अब तक अधूरा पड़ा है। लाल धूल के गुब्बार से स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं बीमार हो रही हैं, पर प्रशासन आंख मूंदे बैठा है।”
उन्होंने आगे कहा कि “स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी सिर्फ कमीशनखोरी में व्यस्त हैं। जनता की परेशानी किसी को दिखाई नहीं दे रही। अगर प्रशासन ने चार दिन के भीतर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, तो समाजवादी पार्टी सड़क को पूरी तरह ठप्प कर देगी।”
वहीं, सपा के मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति ने बताया कि “यह आंदोलन जनता के आदेश पर है। अगर नगर परिषद चेत नहीं पाई, तो आंदोलन के लिए तैयार रहे।”
इस मौके पर सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव रविकांत, सचिव नकुल यादव, आशीष कुमार, राजकुमार यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।