पहल्गाम आतंकी हमले के बाद भारत ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर लगाया प्रतिबंध, शोएब अख्तर का चैनल भी शामिल
नई दिल्ली, 

पहल्गाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनज़र बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रतिबंधित चैनलों में पाकिस्तान के प्रमुख समाचार चैनल डॉन न्यूज, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, जियो न्यूज और सुनो न्यूज के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर का यूट्यूब चैनल भी शामिल है।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इन चैनलों पर भारत के खिलाफ झूठी सूचनाएं फैलाने, सेना और सुरक्षा एजेंसियों की छवि धूमिल करने तथा सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप है। गृह मंत्रालय की सिफारिश पर यह कार्रवाई की गई है।

पाबंदी लगाए गए चैनलों के संयुक्त रूप से लगभग 63 मिलियन सब्सक्राइबर थे। इनमें पत्रकार इरशाद भट्टी, असमा शिराज़ी, उमर चीमा और मुनीब फारूक द्वारा संचालित यूट्यूब चैनल भी शामिल हैं। इसके अलावा ‘द पाकिस्तान रेफरेंस’, ‘समा स्पोर्ट्स’, ‘उजैर क्रिकेट’ और ‘राज़ी नामा’ जैसे अन्य प्लेटफॉर्म भी प्रतिबंधित किए गए हैं।

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के बाईसरण घाटी में हुए आतंकी हमले में 25 पर्यटकों और एक स्थानीय नागरिक की निर्मम हत्या के बाद यह कदम उठाया गया है। सरकार का कहना है कि इन यूट्यूब चैनलों ने हमले के बाद भ्रामक और भड़काऊ सामग्री प्रसारित की, जिससे देश की आंतरिक सुरक्षा को खतरा पैदा हुआ।

अब भारतीय उपयोगकर्ता जब इन प्रतिबंधित चैनलों को खोलने का प्रयास करते हैं, तो यूट्यूब पर संदेश दिखाई देता है: “यह सामग्री राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित सरकार के आदेश के कारण इस देश में उपलब्ध नहीं है।”

इसी बीच भारत सरकार ने ब्रिटिश प्रसारणकर्ता बीबीसी की रिपोर्टिंग पर भी आपत्ति जताई है। सरकार ने बीबीसी द्वारा आतंकवादियों को “मिलिटेंट” कहे जाने पर कड़ा ऐतराज जताते हुए त्वरित सुधार की मांग की है और यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में बीबीसी की कवरेज पर बारीकी से नजर रखी जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *