बेगूसराय में रामचरित मानस सत्संग का आयोजन, प्रवचनों से गूंजा चामुवन
TWM News, बेगूसराय।
बछवाड़ा प्रखंड के रानी तीन पंचायत अंतर्गत चामुवन गांव में सोमवार को रामचरित मानस प्रचार संघ के तत्वावधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय सत्संग का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष ने की, जबकि मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष हरेराम चौधरी ने कुशलता से संभाला।

 

मुख्य अतिथि मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. राजकुमार आजाद ने संबोधित करते हुए कहा कि “मनुष्य का जन्म ऋणानुबंध के कारण होता है। कोई अपना ऋण चुकाने तो कोई वसूलने के उद्देश्य से इस संसार में आता है।”
मुख्य वक्ता के रूप में प्रसिद्ध भागवत कथाकार एवं राम कथावाचक डॉ. कैलाश चौधरी ने अपने संबोधन में कहा, “जहाँ परिवार के सभी सदस्यों—पिता-पुत्र, पति-पत्नी, सास-पतोहू और ननद-भौजाई के बीच प्रेम होता है, वह घर धरती पर ही स्वर्ग बन जाता है।”

विशिष्ट अतिथियों में डॉ. पूनम आजाद, डॉ. सच्चिदानंद पाठक, महंथ सुदामा जी, राम अह्लाद राय, कपिलदेव राय, लीला देवी, निर्मला चौरसिया, लक्ष्मण चौरसिया, नूतन देवी, दुखनी देवी, कुमारी मुस्कान और शैलेष कुमार सहित कई संतों ने अपने प्रवचनों और भजनों से आध्यात्मिक वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया।

आयोजन समिति के राम उदित राय, शोभा देवी, अमृत कुमार और सौरभ कुमार ने सपरिवार सभी आगंतुक अतिथियों का पुष्पमाला और चादर ओढ़ाकर भावपूर्ण स्वागत एवं सम्मान किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और रामचरित मानस के संदेशों को आत्मसात करते हुए भावविभोर दिखे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *