प्रधानमंत्री ने किया विझिंजम पोर्ट का उद्घाटन, विपक्ष पर कसा तंज
केरल से विकास की नई लहर, पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन पर बोला हमला
केरल – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित विझिंजम इंटरनेशनल सीपोर्ट का उद्घाटन किया। यह पोर्ट देश का पहला ट्रांसशिपमेंट हब होगा, जो भारत को वैश्विक व्यापार की नई दिशा में अग्रसर करेगा। उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी INDIA गठबंधन पर भी तीखा हमला बोला और कहा कि “यह गठबंधन अपने निजी स्वार्थ के लिए बना है, इन्हें देश की जनता से कोई सरोकार नहीं है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि विझिंजम पोर्ट न केवल केरल बल्कि पूरे भारत के लिए गौरव का विषय है। यह पोर्ट भारत को एक बड़ी समुद्री शक्ति बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि वर्षों से लंबित इस परियोजना को उनकी सरकार ने गति दी और आज यह सपना साकार हुआ है।
विपक्ष पर सीधा वार
उद्घाटन समारोह के मंच से ही पीएम मोदी ने INDIA गठबंधन की एकजुटता पर सवाल उठाते हुए कहा, “जिस गठबंधन में न नीति स्पष्ट है, न नीयत साफ, वह देश के लिए नहीं, केवल सत्ता की कुर्सी के लिए बना है।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “INDIA नाम रखने से कोई देशभक्त नहीं बन जाता।”
स्थानीय जनता में उत्साह
विझिंजम पोर्ट के उद्घाटन को लेकर स्थानीय लोगों में भी भारी उत्साह देखा गया। उनका मानना है कि इससे न केवल क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। साथ ही बंदरगाह के अंतरराष्ट्रीय महत्व के कारण पर्यटन और व्यापार को भी मजबूती मिलेगी।
विकास और राजनीति साथ-साथ
प्रधानमंत्री के दौरे को जहां केंद्र सरकार की विकास परियोजनाओं का हिस्सा माना जा रहा है, वहीं इसे आगामी लोकसभा चुनाव से पहले एक राजनीतिक संदेश के तौर पर भी देखा जा रहा है। पीएम मोदी ने अपने भाषण में स्पष्ट किया कि “विकास ही हमारा लक्ष्य है, और जनता का विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी ताकत।”