पाकिस्तानी महिला से छिपकर शादी करना पड़ा भारी, CRPF जवान सेवा से बर्खास्त
पहल्गाम आतंकी हमले के बाद जांच में हुआ खुलासा, सुरक्षा नियमों का उल्लंघन बना कार्रवाई का कारण
नई दिल्ली। पाकिस्तानी महिला से गुपचुप तरीके से शादी करना केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान को महंगा पड़ गया। बल ने जवान मुनीर अहमद को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार, जवान पर आरोप है कि उसने न केवल अपनी शादी की जानकारी छुपाई, बल्कि पाकिस्तानी नागरिक पत्नी के वीज़ा की वैधता खत्म होने के बाद भी उसे देश में रहने दिया, जो सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील मामला है।
CRPF के प्रवक्ता और उप महानिरीक्षक (DIG) एम. दिनाकरन ने शनिवार को पुष्टि करते हुए कहा, “मुनीर अहमद को सेवा नियमों का उल्लंघन करने और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में नियमों के तहत जांच के बिना ही सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।”
जानकारी के अनुसार, अहमद की शादी पाकिस्तानी नागरिक मेनल खान से 24 मई, 2024 को वीडियो कॉल के माध्यम से हुई थी। अहमद उस वक्त सीआरपीएफ की 41वीं बटालियन में तैनात था। यह मामला तब उजागर हुआ जब हाल ही में भारत सरकार ने पहल्गाम में हुए आतंकी हमले के बाद कूटनीतिक कदमों के तहत सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का निर्देश दिया। इस प्रक्रिया में पता चला कि मेनल खान, जिसकी वीज़ा वैधता समाप्त हो चुकी थी, अब भी भारत में रह रही थी और अहमद ने इसकी जानकारी अधिकारियों को नहीं दी थी।
सीआरपीएफ की आंतरिक जांच में सामने आया कि अहमद ने न केवल अपनी शादी की सूचना विभाग को नहीं दी, बल्कि विदेशी नागरिक को नियमों के खिलाफ देश में रहने की अनुमति भी दी। यह कृत्य सुरक्षा मानकों के गंभीर उल्लंघन की श्रेणी में आता है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहल्गाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने कई कड़े कूटनीतिक निर्णय लिए हैं, जिनमें पाकिस्तानियों को देश छोड़ने का निर्देश भी शामिल है। इसी क्रम में यह मामला सामने आने के बाद, CRPF ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अहमद को बल से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
(रिपोर्ट: TWM न्यूज ब्यूरो)