प्रतिभा का सम्मान और करियर का मार्गदर्शन करेगा चौरसिया समाज विकास संघ ट्रस्ट
ग्वालियर में 1 जून को होगा ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ और ‘चौरसिया रत्न अलंकरण’ कार्यक्रम

ग्वालियर। चौरसिया समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने और समाज में उत्कृष्ट कार्य कर रहे व्यक्तियों को सम्मानित करने की दिशा में चौरसिया समाज विकास संघ ट्रस्ट एक प्रेरणादायक पहल करने जा रहा है। ट्रस्ट द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह एवं चौरसिया रत्न अलंकरण का आयोजन 1 जून 2025, रविवार को शाम 4 बजे से मध्यप्रदेश चैंबर ऑफ कॉमर्स, ग्वालियर में किया जाएगा।

इस समारोह में सीबीएसई एवं मध्यप्रदेश बोर्ड की कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया जाएगा। आयोजकों के अनुसार यह सम्मान न केवल छात्रों के उत्साहवर्धन का माध्यम बनेगा, बल्कि समाज के अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी होगा।

कार्यक्रम का एक विशेष आकर्षण होगा करियर मार्गदर्शन सत्र, जिसमें देशभर से शिक्षाविद, करियर काउंसलर, वरिष्ठ अधिकारी, टेक्नोक्रेट्स, युवा प्रेरक और बुद्धिजीवी शामिल होंगे। वे छात्रों को बताएंगे कि भविष्य के लिए कौन-सी स्ट्रीम चुनें, कौन से नए रोजगार क्षेत्र उभर रहे हैं, और तकनीकी युग में स्वयं को कैसे तैयार करें। यह सत्र विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होने वाला है।

इसी अवसर पर समाज के उन विशिष्टजनों को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्हें ‘चौरसिया रत्न अलंकरण’ से नवाजा जाएगा। वहीं समाज के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिष्ठा प्राप्त व्यक्तित्वों को ‘समाज गौरव सम्मान’ प्रदान किया जाएगा।

यह कार्यक्रम ग्वालियर सहित भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, श्योपुर, छतरपुर और टीकमगढ़ जिलों के समाज के विद्यार्थियों, अभिभावकों और समाजसेवियों के लिए खुला रहेगा।

सम्पर्क:
कार्यक्रम से संबंधित जानकारी के लिए निम्न मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है:
9425116715, 9717421293, 9300763477, 9425116768, 9926496403, 9752285926

पंजीकरण हेतु लिंक:
https://forms.gle/NAbdpmGjuL55rja18

(रिपोर्ट: TWM न्यूज़ ब्यूरो,)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *