“जैसा आप चाहते हैं, वैसा होकर रहेगा” – रक्षा मंत्री का पाकिस्तान को कड़ा संदेश
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पाकिस्तान को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि भारत की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालों को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। उन्होंने यह बात राजधानी दिल्ली में आयोजित संस्कृतिक जागरण महोत्सव को संबोधित करते हुए कही।
राजनाथ सिंह ने मंच से स्पष्ट शब्दों में कहा, “रक्षा मंत्री होने के नाते मेरी जिम्मेदारी है कि हमारे सैनिकों के साथ मिलकर देश की सीमाओं की रक्षा करूं। यदि कोई भारत पर हमला करने की कोशिश करता है, तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा। जैसा आप चाहते हैं, वैसा होकर रहेगा।”
यह बयान ऐसे वक्त आया है जब 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई। भारत ने इस हमले के पीछे पाकिस्तान समर्थित आतंकियों का हाथ बताया है और इसके सबूत भी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर रखे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही कह चुके हैं कि इस हमले के दोषियों और उनके मददगारों को ऐसी सज़ा दी जाएगी, जिसकी वे कल्पना भी नहीं कर सकते। राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी की नीति, कार्यशैली और दृढ़ संकल्प की सराहना करते हुए कहा कि “मोदी जी सिर्फ़ भाषण नहीं देते, ज़रूरत पड़ने पर कार्रवाई भी करते हैं। हमारे प्रधानमंत्री ने दिखा दिया है कि भारत अब चुप बैठने वाला देश नहीं रहा।”
उन्होंने यह भी याद दिलाया कि 2016 में उरी हमले के बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी और 2019 के पुलवामा हमले के जवाब में बालाकोट एयरस्ट्राइक कर आतंक के अड्डों को नेस्तनाबूद कर दिया था।