सूड़ी समाज को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग तेज, जमालपुर से पटना चलो का आह्वान

जमालपुर।
सूड़ी (वैश्य) समाज को अति पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल कराने की मांग को लेकर सूड़ी समाज ने अपने आंदोलन को धार देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में जमालपुर के केशोपुर नक्की नगर स्थित हरिओम मंडल के आवास पर अखिल भारतीय सूड़ी (वैश्य) संगठन के बैनर तले एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता उत्तम कुमार मंडल ने की, जबकि संचालन साईं शंकर ने किया। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता इंजीनियर संजय प्रसाद सरस्वती बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।

बैठक में वार्ड संख्या 25, 26, 27 और 28 के दर्जनों गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। वक्ताओं ने एक सुर में कहा कि वर्षों से लंबित मांग को अब और नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। सूड़ी समाज की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें अति पिछड़ा वर्ग में शामिल किया जाना न्यायोचित होगा।

बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 8 जून को पटना स्थित बापू सभागार में आयोजित होने वाले महासम्मेलन में जमालपुर व मुंगेर क्षेत्र से बड़ी संख्या में प्रतिनिधि भाग लेंगे। ‘पटना चलो’ अभियान को सफल बनाने के लिए समाज के युवाओं और बुजुर्गों से सहयोग की अपील की गई।

आगामी तैयारियों के तहत अगली बैठकें 11 मई को लक्ष्मणपुर और 18 मई को मुंगरौड़ा चौक पर आयोजित होंगी, जो संध्या 4 बजे से शुरू होंगी।

सभा में अधिवक्ता हरिओम मंडल, सुदेश कुमार मंडल, ध्रुव नायक, अधिवक्ता शर्मिला मंडल, अमित कुमार मंडल, मुकेश कुमार, शशि भूषण प्रसाद, जयप्रकाश, मदन मंडल, ऋषि कुमार, सूरज नायक, मालती देवी, मीना देवी, विनीता देवी समेत समाज के सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।
वक्ताओं ने संगठन की भूमिका की सराहना करते हुए एकजुट होकर अपनी मांग को सरकार तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

— संवाददाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *