‘निर्दोषों के हत्यारों को ही बनाया गया निशाना’: ऑपरेशन सिंदूर पर बोले रक्षा मंत्री
BRO की 50 परियोजनाओं के लोकार्पण पर राजनाथ सिंह ने दी सटीक कार्रवाई की जानकारी
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सरकार की स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह सोच-समझकर और सीमित दायरे में की गई थी, जिसमें केवल आतंकवादी ठिकानों को ही निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा, “हमने सिर्फ उन्हें मारा, जिन्होंने हमारे निर्दोष नागरिकों की जान ली थी।”
राजनाथ सिंह यह बयान उस समय दे रहे थे जब उन्होंने सीमा सड़क संगठन (BRO) की ओर से छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 50 नई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
‘हर लक्ष्य को सटीकता से किया ध्वस्त’
उन्होंने बताया कि भारत की सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित नौ आतंकी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए सभी लक्ष्यों को पूरी सटीकता के साथ ध्वस्त किया। यह कार्रवाई पूरी तरह योजनाबद्ध और संतुलित थी।
पाहलगाम हमले का लिया गया बदला
रक्षा मंत्री ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की ओर इशारा किया, जिसमें 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे। उन्होंने कहा, “भारत ने अपने भूभाग पर हुए हमले का उत्तर देने का अधिकार प्रयोग किया है, और यह जवाब बिल्कुल सटीक और जिम्मेदाराना था।”
‘नागरिकों को नहीं पहुंची कोई क्षति’
राजनाथ सिंह ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि सेना ने इस ऑपरेशन के दौरान ‘संवेदनशीलता, सतर्कता और परिशुद्धता’ के साथ काम किया, जिससे किसी भी आम नागरिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा, “हमारी कार्रवाई केवल आतंकवादियों के ठिकानों और उनके ढांचे तक सीमित रही। इसमें न तो कोई बेकसूर हताहत हुआ और न ही नागरिक क्षेत्रों पर असर पड़ा।”
‘शौर्य का परिचय दी हमारी सेना’
अपने संबोधन के अंत में उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों को सलामी दी और कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए हमारी सेना ने एक सटीक और सशक्त संदेश दिया है। मैं हमारी सेना के साहस और शौर्य को नमन करता हूं।”