बठिंडा में पाकिस्तानी मिसाइल गिरा, होशियारपुर में मलबा बरामद; पंजाब में हाई अलर्ट
ड्रोन और मिसाइल हमलों की रात के बाद सेना और प्रशासन सतर्क, कई शहरों में ब्लैकआउट लागू
चंडीगढ़। भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच गुरुवार रात पंजाब के कई जिलों में मिसाइल हमलों और ड्रोन गतिविधियों ने हालात को और गंभीर बना दिया। बठिंडा जिले के टुंगवाली गांव में एक पाकिस्तानी मिसाइल एक घर पर गिरा, जिससे एक शेड को नुकसान पहुंचा और आसपास की खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने समय रहते कई मिसाइलों को हवा में ही निष्क्रिय कर दिया, जिससे बड़े नुकसान और जनहानि को टाल दिया गया। लेकिन कुछ मिसाइलों के टुकड़े बठिंडा के टुंगवाली, गेहरी बाघी और बीर तालाब गांवों में गिरे। बठिंडा के निवासियों ने रात के समय जोरदार धमाकों की आवाजें सुनीं, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
ड्रोन घुसपैठ भी नाकाम, सेना कर रही सर्वे
बठिंडा के उपायुक्त शौकत अहमद पर्रे ने जानकारी दी कि रात में जिले में 4 से 5 ड्रोन की घुसपैठ की भी कोशिश की गई, जिसे भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया। सेना और प्रशासन की संयुक्त टीमें प्रभावित क्षेत्रों में मलबे की जांच और फॉरेंसिक विश्लेषण में जुटी हैं। स्थानीय लोगों को हिदायत दी गई है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु से 100 मीटर की दूरी बनाए रखें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें।
होशियारपुर के खेतों में मिला मिसाइल जैसा मलबा
उधर, होशियारपुर जिले के कमाही देवी गांव के पास एक खेत में गुरुवार शाम धातु के टुकड़े मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद इलाका घेराबंदी में ले लिया गया और भारतीय वायु सेना की टीम को मौके पर बुलाया गया। जांच में यह टुकड़े मिसाइल के लग रहे हैं, हालांकि उनकी उत्पत्ति और प्रकार की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
होशियारपुर के एसपी (इन्वेस्टिगेशन) मुकेश कुमार ने बताया कि खेत में जो मलबा मिला है, वह किसी मिसाइल का हिस्सा प्रतीत होता है। सेना की टीम ने टुकड़ों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के जवाब में पाकिस्तान की कायराना हरकत
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 जवान शहीद हुए थे, के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत जवाबी हमले किए थे। इसी के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और उसने गुरुवार रात जम्मू, पठानकोट, उधमपुर समेत उत्तरी भारत के कई सैन्य ठिकानों को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की।
पंजाब के कई शहरों में ब्लैकआउट लागू
हमलों की आशंका को देखते हुए पंजाब सरकार ने गुरुवार रात पठानकोट, मोहाली, जालंधर, अमृतसर और होशियारपुर जैसे शहरों में समन्वित ब्लैकआउट लागू किया ताकि दुश्मन को स्पष्ट लक्ष्य न मिल सके और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।