पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुए बीएसएफ सब-इंस्पेक्टर की पार्थिव देह पहुंची पटना, बेटे ने कहा – “पिता पर गर्व है”
राज्य सम्मान के साथ आज होगा अंतिम संस्कार, राजनीतिक हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि
पटना, संवाददाता।
जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुए बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज की पार्थिव देह सोमवार को पटना हवाई अड्डे पर पहुंची। उनके बेटे इमरान रज़ा ने आंखों में आंसू और सीने में गर्व लिए पिता की शहादत को सलाम किया।
इमरान ने कहा, “मुझे अपने पिता पर गर्व है। उन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। अंतिम बार 10 मई की सुबह 5:30 बजे बात हुई थी। उन्होंने बताया था कि उनके दाहिने पैर में गोली लगी है। शाम होते-होते उनकी शहादत की खबर आई।”
हवाई अड्डे पर सुरक्षा बलों द्वारा शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद पुष्पचक्र अर्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। फिर उनका पार्थिव शरीर सारण जिले के उनके पैतृक गांव नारायणपुर ले जाया गया, जहां राज्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
इस अवसर पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार सहित कई मंत्री और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
तेजस्वी यादव ने कहा, “सब-इंस्पेक्टर इम्तियाज ने सीमा पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए शहादत दी। उनकी कुर्बानी को देश कभी नहीं भूलेगा। हम सब उनके परिवार के साथ खड़े हैं।”
वहीं मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, “इम्तियाज की शहादत व्यर्थ नहीं गई है। हमारे बहादुर जवानों ने उसका बदला लिया है।”
इमरान रज़ा ने सरकार से पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने की मांग की। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान को ऐसा जवाब दिया जाए कि फिर किसी बेटे को अपने पिता को खोना न पड़े।”
शहीद मोहम्मद इम्तियाज की शहादत ने एक बार फिर देशवासियों को यह याद दिलाया कि हमारी सीमाओं की सुरक्षा में लगे जवानों के बलिदान की कीमत शब्दों में नहीं आंकी जा सकती।