स्टूडेंट्स को मिला करियर का सुनहरा अवसर: मुथूट ग्रुप ने किया प्री-प्लेसमेंट टॉक का आयोजन

पटना। सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में बुधवार को प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में देश की प्रमुख वित्तीय सेवा प्रदाता संस्था द मुथूट ग्रुप द्वारा प्री-प्लेसमेंट टॉक का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज के लेक्चर हॉल संख्या 95 में सुबह 11:40 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक चला, जिसमें विभिन्न विभागों के करीब 70 अंतिम वर्ष के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुथूट ग्रुप के आउटरीच मैनेजर श्री धनराज कुमार के प्रेरक संबोधन से हुई। उन्होंने छात्रों को मुथूट समूह की गौरवशाली विरासत, कार्य प्रणाली और देशभर में फैले इसके विविध व्यावसायिक क्षेत्रों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुथूट ग्रुप न केवल फाइनेंशियल सर्विसेज में अग्रणी है, बल्कि वेल्थ मैनेजमेंट, मनी ट्रांसफर, आईटी, हेल्थकेयर, मीडिया और पावर जनरेशन जैसे क्षेत्रों में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा चुका है।

कॉलेज प्लेसमेंट सेल के प्रभारी श्री पियूष आर. सहाय ने मुथूट ग्रुप के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस प्रकार के उद्योग संवाद कार्यक्रम छात्रों को कॉर्पोरेट दुनिया की वास्तविक अपेक्षाओं से परिचित कराते हैं। उन्होंने कंपनी द्वारा दिए जा रहे आकर्षक पैकेज की जानकारी भी साझा की, जिसमें ₹9 लाख प्रति वर्ष का सीटीसी और इंटर्नशिप के दौरान ₹25,000 मासिक स्टाइपेंड शामिल है। उन्होंने छात्रों से इस सुनहरे अवसर का भरपूर लाभ उठाने का आह्वान किया।

सत्र के अंत में सभी प्रतिभागियों ने चयन प्रक्रिया के पहले चरण के तहत एक एप्टीट्यूड टेस्ट में भाग लिया।

कॉलेज प्लेसमेंट सेल ने मुथूट ग्रुप के प्रति सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे औद्योगिक साझेदारी की आशा जताई। साथ ही, चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी गईं।

यह कार्यक्रम छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण करियर प्लेटफॉर्म साबित हुआ, जिसने उन्हें कॉर्पोरेट जीवन की ओर पहला कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

 

रिपोर्ट: अनिरुद्ध नारायण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *