शिक्षा पर बोलेगा जमालपुर: कांग्रेस का शिक्षा न्याय संवाद आज मारवाड़ी धर्मशाला में

जमालपुर (संवाददाता) — देशभर में शिक्षा के मुद्दे को लेकर जन संवाद की मुहिम तेज करते हुए कांग्रेस पार्टी आज 15 मई को जमालपुर में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। यह कार्यक्रम सदर बाजार स्थित मारवाड़ी धर्मशाला के प्रांगण में दोपहर से शुरू होगा, जिसमें कांग्रेस के स्थानीय और राष्ट्रीय नेता युवाओं व छात्रों से संवाद करेंगे।

इस आयोजन की जानकारी देते हुए जमालपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष साईं शंकर ने बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देशानुसार बिहार के 75 विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस विशेष अवसर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना और दरभंगा का दौरा करेंगे, वहीं अन्य विधानसभाओं में देशभर से कई राष्ट्रीय नेता युवाओं से संवाद के लिए पहुंचेंगे।

जमालपुर के कार्यक्रम में मुंगेर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पासवान, कार्यकारी अध्यक्ष इनामुल हक, राष्ट्रीय पर्यवेक्षक नरसिंह यादव और महाराष्ट्र से आए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुनील पवार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। शिक्षा व्यवस्था को लेकर हो रहे इस संवाद में युवाओं और छात्रों को अपनी बात खुलकर रखने का अवसर मिलेगा।

कांग्रेस की यह पहल शिक्षा को लेकर जारी असमानता, बेरोजगारी, और सरकारी नीतियों की विफलताओं पर खुली चर्चा को मंच देने के उद्देश्य से की जा रही है। स्थानीय कांग्रेस नेताओं का मानना है कि इस तरह के संवाद से न केवल युवा जुड़ेंगे, बल्कि आने वाले चुनावों में शिक्षा के मुद्दे को केंद्र में लाने में मदद मिलेगी।

कार्यक्रम को लेकर युवाओं में उत्साह, वहीं शहर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *