सदर बाजार में खतरे की घंटी: जर्जर स्ट्रीट लाइट के खंभे हादसे को दे रहे न्योता
जमालपुर, संवाददाता।
जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सदर बाजार की व्यस्त सड़कों पर खतरनाक स्थिति उत्पन्न हो गई है। वर्षों पूर्व लगाई गई स्ट्रीट लाइट के खंभे अब जर्जर होकर बिजली की तारों के सहारे झूल रहे हैं, जिससे राहगीरों की जान को हर दिन खतरा बना हुआ है।
स्थानीय नागरिकों के अनुसार, जुबली वेल, अवंतिका मोड़, बराट चौक, सदर फाड़ी और जनता मोड़ जैसे प्रमुख स्थलों पर दर्जनों ऐसे खंभे हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं। तेज हवा चलने पर ये खंभे हिलने लगते हैं और आसपास चल रहे लोगों में दहशत का माहौल बन जाता है।
जानकारी के मुताबिक, लगभग दो दशक पहले इन क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था के तहत खंभे लगाए गए थे। वर्षों बाद एलईडी लाइटें खराब हो गईं और खंभों की स्थिति भी बदतर होती गई। बावजूद इसके नगर परिषद ने इन खंभों को न हटाने का निर्णय लिया। बीते वर्ष इन्हीं खंभों पर तिरंगा झालर सजाई गई थी, जो आज केवल रस्मअदायगी के रूप में हवा में लटक रही है।
स्थानीय वार्ड पार्षद साईं शंकर ने बताया कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी और संबंधित अधिकारियों को इस बाबत कई बार जानकारी दी गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अब वे जिला प्रशासन को पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग करेंगे ताकि कोई अप्रिय घटना घटने से पहले इन खतरनाक खंभों को हटाया जा सके।
स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से आग्रह किया है कि सदर बाजार जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर इस तरह की लापरवाही ना बरती जाए। समय रहते कदम न उठाने पर कोई बड़ा हादसा हो सकता है, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह प्रशासन की होगी।