बारिश बनी खेल बिगाड़ू : रद्द हुआ आरसीबी बनाम केकेआर मुकाबला, कोलकाता प्लेऑफ की दौड़ से बाहर
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में नहीं हो सका टॉस, दोनों टीमों को मिला एक-एक अंक
बेंगलुरु।
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की उम्मीदें लिए मैदान में उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को शनिवार को मौसम की मार ने करारी मात दे दी। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और केकेआर के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बारिश के चलते बिना टॉस हुए ही रद्द घोषित कर दिया गया, जिससे दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा।
लगातार बारिश के कारण मैच की शुरुआत ही नहीं हो सकी। शाम छह बजे से बारिश शुरू हुई और रात 10:24 बजे तक इंतजार के बाद अंपायरों ने मैच रद्द करने का निर्णय लिया। इस परिणाम का सबसे बड़ा नुकसान कोलकाता को हुआ, जिसकी प्लेऑफ की रही-सही उम्मीद भी अब समाप्त हो गई है।
अब केकेआर के 13 मैचों में सिर्फ 11 अंक हैं और वह अपना अंतिम मुकाबला जीतकर भी 15 अंकों तक ही पहुंच सकती है, जो प्लेऑफ के लिए अपर्याप्त है। वहीं आरसीबी के लिए यह रद्द मुकाबला राहत लेकर आया क्योंकि अब उनके 12 मैचों में 17 अंक हो चुके हैं और उन्हें अंतिम दो मुकाबलों में से सिर्फ एक जीत की जरूरत है प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिए।
प्लेऑफ के और करीब पहुंची आरसीबी
आईपीएल तालिका में आरसीबी फिलहाल शीर्ष पर काबिज है, गुजरात टाइटंस (16 अंक) उनसे पीछे है। आरसीबी अब 23 मई को अपने घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी और 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना अंतिम लीग मुकाबला खेलेगी।
केकेआर का अधूरा सफर
गतविजेता कोलकाता की इस सीजन में शुरुआत तो अच्छी रही थी लेकिन मिड-सीजन में प्रदर्शन में गिरावट आई। 10 दिन के ब्रेक से पहले टीम ने तीन में दो मुकाबले जीते थे, लेकिन अब बारिश ने उनके अभियान पर विराम लगा दिया।
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 को भारत-पाक तनाव और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के चलते 10 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था। शनिवार को लीग फिर से शुरू हुई, पर पहला ही मुकाबला मौसम के कारण रद्द हो गया।