मुलायम खिलौनों के निर्माण का मिलेगा प्रशिक्षण, 28 मई से आरंभ होगा नि:शुल्क शिविर
यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मुंगेर में 13 दिवसीय सॉफ्ट टॉयज मेकिंग का आयोजन
मुंगेर (संवाददाता)। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी), मुंगेर द्वारा सॉफ्ट टॉयज निर्माण का प्रशिक्षण शिविर 28 मई से शुरू किया जा रहा है। यह 13 दिवसीय प्रशिक्षण नि:शुल्क होगा, जिसमें प्रतिभागियों को घरेलू स्तर पर खिलौना निर्माण की बारीकियों से अवगत कराया जाएगा।
यह प्रशिक्षण खासकर 18 से 45 वर्ष की उम्र की बेरोजगार युवतियों के लिए आयोजित किया जा रहा है। इच्छुक प्रतिभागी यूको आरसेटी, मुंगेर के सदर ब्लॉक परिसर में आकर या मोबाइल नंबर 9973551223 पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए युवतियों को चार पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड अथवा जीविका पासबुक या मनरेगा जॉब कार्ड और बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ स्वयं उपस्थित होकर आवेदन करना होगा। सभी दस्तावेजों की प्रतियां प्रशिक्षण आरंभ होने से पूर्व कार्यालय में जमा करनी होंगी।
संस्थान के निदेशक ने बताया कि यह प्रशिक्षण पूरी तरह व्यावहारिक होगा, जिससे प्रतिभागी अपने स्वयं के छोटे उद्यम की शुरुआत कर सकती हैं। यह पहल स्थानीय महिलाओं को स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित करने के उद्देश्य से की गई है।
उल्लेखनीय है कि यूको आरसेटी समय-समय पर विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता रहा है, जिससे कई महिलाएं आज आत्मनिर्भर बन चुकी हैं।