श्रीनगर की उड़ान में हड़कंप: ओलों की मार से इंडिगो विमान की नाक क्षतिग्रस्त, यात्री सुरक्षित
आपात स्थिति में लैंडिंग, विमान फिलहाल ‘ग्राउंडेड’ घोषित

नई दिल्ली/श्रीनगर। 
बुधवार शाम दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 ने उस समय अफरातफरी का माहौल बना दिया जब विमान ने आसमान में अचानक आए ओलावृष्टि से जूझते हुए श्रीनगर एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग की। इस भयानक मौसम के कारण विमान की नाक (नोज कोन) बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि राहत की बात यह रही कि सभी 227 यात्री और चालक दल पूरी तरह सुरक्षित हैं।

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, जैसे ही विमान श्रीनगर के करीब पहुंचा, मौसम ने करवट ली और विमान ओलों की चपेट में आ गया। इस दौरान विमान अंदर से भी हिलने लगा और यात्री घबराहट में चिल्लाने लगे। एक यात्री द्वारा रिकॉर्ड किया गया वीडियो वायरल हो चुका है जिसमें ओले विमान के ढांचे से टकराते दिख रहे हैं और यात्री सीटों से चिपके नजर आ रहे हैं।

विमान की हालत को देखते हुए पायलट ने तुरंत ATC को आपात स्थिति की सूचना दी। शाम 6:30 बजे विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। हालांकि लैंडिंग के बाद विमान को “एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड” (AOG) घोषित कर दिया गया, जिसका मतलब है कि विमान को फिलहाल उड़ान के लायक नहीं माना गया है और उसकी तकनीकी जांच व मरम्मत की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इंडिगो का बयान
इंडिगो की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, “दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट 6E2142 को मार्ग में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा। चालक दल ने सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। यात्रियों की भलाई को प्राथमिकता दी गई और सभी को सुरक्षित एयरपोर्ट पर उतारा गया। विमान की तकनीकी जांच के बाद ही उसे दोबारा सेवा में लाया जाएगा।”

मौसम विभाग की चेतावनी और दिल्ली एयरपोर्ट पर असर
इधर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि बुधवार शाम दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में जो अचानक मौसम बदला, वह हरियाणा और उसके आस-पास के क्षेत्रों में बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण था। इस मौसमी हलचल ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर भी असर डाला, जहां कई उड़ानों में देरी, रद्दीकरण और डायवर्जन जैसी स्थिति बनी रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *