जेवियर्स कॉलेज में दीक्षांत समारोह, भावुक पल और जश्न का माहौल
2022-25 बैच को दी गई विदाई, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांधा

पटना, 24 मई।
सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, पटना में शनिवार को 2022-2025 सत्र के विद्यार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य फादर डॉ. मार्टिन पोरस एसजे और सहायक प्रोफेसर डॉ. अनुराग अंबष्ट की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमामय बना दिया।

समारोह की शुरुआत प्राचार्य व प्रोफेसर के प्रेरणादायक वक्तव्यों से हुई, जिसमें उन्होंने छात्रों की तीन वर्षों की शैक्षणिक यात्रा को याद करते हुए जीवन में धैर्य, नैतिकता और सतत् सीखने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कॉलेज सिर्फ डिग्री नहीं, दृष्टिकोण भी देता है।

जूनियर छात्रों द्वारा प्रस्तुत गीत और नृत्य ने समां बांध दिया। इन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने न सिर्फ आयोजन में उत्साह भरा, बल्कि जेवियर्स की पारिवारिक भावना को भी दर्शाया।

दीक्षांत बैच के प्रतिनिधियों ने मंच से अपने अनुभव साझा किए और कॉलेज, शिक्षकों व अपने साथियों के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि जेवियर्स ने उन्हें आत्मनिर्भर, संवेदनशील और कर्मठ नागरिक बनने की दिशा में सशक्त किया है।

मुख्य समारोह के बाद छात्र-छात्राएं विभागीय सत्र में शामिल हुए, जहां प्रार्थना और आत्मचिंतन का आयोजन हुआ। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

दिन का समापन विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्टाफ के बीच हुई उत्सवात्मक डांस पार्टी से हुआ, जहां सभी ने साथ बिताए पलों को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

कॉलेज प्रशासन ने आश्वस्त किया कि कॉलेज भविष्य में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सामाजिक मूल्यों को साथ लेकर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित रहेगा।

 

रिपोर्ट: अनिरुद्ध नारायण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *