तेज प्रताप का सोशल मीडिया अकाउंट हुआ हैक! वायरल पोस्ट पर दी सफाई, कहा- “मानहानि की साजिश”
पटना, संवाददाता

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। शनिवार को उनके आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें एक महिला के साथ उनकी तस्वीर साझा कर यह दावा किया गया कि वे पिछले 12 वर्षों से उस महिला के साथ प्रेम-संबंध में हैं।

पोस्ट में लिखा था— “इस तस्वीर में जो लड़की नजर आ रही है, वह अनुष्का यादव हैं। हम एक-दूसरे को पिछले 12 सालों से जानते हैं और एक-दूसरे से प्यार करते हैं।”

इस पोस्ट के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। कई यूजर्स ने तेज प्रताप को उनकी वर्ष 2018 में हुई शादी की याद दिलाई। उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप की शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय से धूमधाम से हुई थी। हालांकि कुछ महीनों के भीतर ही ऐश्वर्या ने ससुराल छोड़ दिया और उन पर मानसिक प्रताड़ना और ससुरालवालों द्वारा तंग किए जाने का आरोप लगाया था।

फेसबुक पोस्ट पर उठे सवालों के बाद तेज प्रताप यादव ने अपने ‘एक्स (पूर्व ट्विटर)’ हैंडल से सफाई दी। उन्होंने लिखा—
“मेरे सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर लिया गया है और मेरी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गई है। यह मेरे और मेरे परिवार की छवि को धूमिल करने की एक साजिश है।”

तेज प्रताप ने अपने समर्थकों से अपील की कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और अफवाह फैलाने वालों से सतर्क रहें।

हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस कथित हैकिंग मामले को लेकर तेज प्रताप ने किसी थाने में शिकायत दर्ज कराई है या नहीं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *