हर मोर्चे पर विफल नीतीश सरकार लुट संस्कृति को दे रहे हैं बढ़ावा: सपा
संघर्ष करने वाले की उपेक्षा कर सत्ता के दलालों,ठिकेदारो को प्रश्नय देते हैं अधिकारी: पप्पू यादव
मुंगेर: जिले में व्याप्त अराजकता,सड़क,शिक्षा,स्वास्थ्य,सुरक्षा,समाहरणालय से लेकर प्रखंड व अंचल कार्यालय में हावी लुट संस्कृति,बिगड़ी विधि व्यवस्था,बासगीत पर्चा,भाजपा-जदयू सरकार की अकर्मण्यता सहित कई अन्य सवालों को लेकर समाजवादी पार्टी की एक आवश्यक बैठक जिला मुख्यालय स्थित पार्टी के अस्थाई कार्यालय बेलन बाजार में सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।जिसमें जन समस्याओं एवं जनहित के मुद्दे को लेकर आगामी 9 अगस्त को क्रांति दिवस से आंदोलन में जाने का निर्णय लिया गया।
मौके पर सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि सुशासन के नाम पर भाजपा-जदयू की नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में लूट की खुली छूट है।लगातार गिरते पुल,700 करोड़ सहित अन्य घोटालों में संलिप्त मनीष वर्मा जैसे लोगों को प्रश्नय देना जिले में पदस्थापित जिला पदाधिकारी से लेकर अन्य अधिकारी द्बारा जन समस्या एवं संघर्ष करने वालों की उपेक्षा कर सत्ता के दलालों व ठिकेदारो को संरक्षण देना इसके ज्वलंत उदाहरण है।
उन्होंने कहा की जिले का कोई भी कार्यालय हो या थाना बिना चढ़ावा के कार्यों का निष्पादन संभव नहीं है।धरहरा के इंन्द्रजीत प्रताप के हत्या के मामले में पुलिस की खामोशी सहित ऐसे भ्रष्ट व्यवस्था के विरुद्ध हम सपाई निरंतर संघर्ष में थे है और रहेंगे।
पार्टी के प्रधान महासचिव मनोज कुमार मधुकर ने कहा कि जिले के स्वास्थ्य,शिक्षा,सड़क,सुरक्षा की स्थिति काफी भयावह है।बिगड़ती विधि व्यवस्था,बासगीत पर्चा पर सरकारी तंत्र तमाशबीन बने हुए हैं।जिसके कारण आज भी हजारों लोग बेघर है।केवल 3 महीने में कई दर्जन लोग दुर्घटना और हत्या के कारण मौत के आगोश में चले गए और यह निर्लज सरकार थोथड़ी दलिले देती है।जिसका हम समाजवादी लोग पुरजोर विरोध करेंगे।
महिला सभा अध्यक्ष रंजना एराफात,मुंगेर नगर अध्यक्ष मोहम्मद आजम,सचिव नकुल यादव ने जिले में संचालित इकलौते उर्दू विद्यालय एमडब्ल्यूई हाई स्कूल सहित अन्य अल्पसंख्यक स्कूल के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि स्कूल के बोर्ड के द्वारा खुलेआम राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है।शिक्षक नियुक्ति मामले में नियुक्ति मानको की उपेक्षा कर वसूली अभियान जारी है और जिला शिक्षा पदाधिकारी से लेकर अन्य पदाधिकारी अपना हिस्सा लेकर चुपचाप बैठ जाते है।जिसको लेकर हमारे जिला अध्यक्ष ने सरकार और अधिकारियों को पत्र लिखा है।अगर मामले में सुधार नहीं हुआ तो हम सपाई के मुहिम का एक हिस्सा यह भी होगा।
बैठक के अंत में सर्वसम्मति से आगामी 9 अगस्त को जन सवालों को लेकर धरना के माध्यम से चरण प्रधान आंदोलन शुरुआत करने का निर्णय लिया गया।मौके पर उपाध्यक्ष रामनाथ राय,महासचिव अशोक भारत,सदर प्रखंड उपाध्यक्ष छडपंन मंडल,जमालपुर नगर उपाध्यक्ष डॉ सुधीर गुप्ता,मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति,मथुरी यादव,कुमार प्रभाकर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।