पटना
पटना जिला टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन का नया कार्यालय विधिवत रूप से उद्घाटित किया गया। इस अवसर पर युवा नेता अभिमन्यु यादव, जो पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव के पुत्र हैं, ने कार्यालय का शुभारंभ किया। उद्घाटन के अवसर पर अभिमन्यु यादव ने कहा कि खेल के विकास के लिए वह हरसंभव प्रयास करेंगे ताकि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलें और वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त कर सकें।
कार्यक्रम के दौरान ए.आर प्रोडक्शन का भी उद्घाटन किया गया, जिससे समारोह और भी खास बन गया।
संघ के सचिव ऋषि राज ने उद्घाटन समारोह में बताया कि पटना में जल्द ही टेनिस बॉल क्रिकेट का राष्ट्रीय टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। इसके लिए बिहार टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन और टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ विचार-विमर्श जारी है। आयोजन की योजना तैयार की जा रही है और इसे शीघ्र ही खिलाड़ियों और मीडिया के सामने रखा जाएगा।
इस मौके पर पटना जिला टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा पिंकू, चेयरमैन उज्जवल कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष करण राज, कोषाध्यक्ष याशिका चंद्रा, अनिकेत राज, अर्जुन आदित्य सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। इसके साथ ही भोजपुरी फिल्म उद्योग के कई प्रमुख कलाकारों ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।