आरा में करोड़ों की ज्वेलरी लूट: तनिष्क शोरूम में हथियारबंद अपराधियों का कहर
भोजपुर: होली से पहले आरा में अपराधियों ने बड़ा हमला बोलते हुए एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम से करोड़ों रुपये के गहनों की लूट को अंजाम दिया। नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित तनिष्क शोरूम में दिनदहाड़े छह हथियारबंद बदमाश घुसे और गार्ड को बंधक बनाकर सोने-चांदी व हीरे के आभूषण लूटकर फरार हो गए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
गार्ड से मारपीट, कर्मचारियों को बनाया बंधक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लुटेरे एक सुनियोजित योजना के तहत पहुंचे थे। पहले दो बदमाश ग्राहक बनकर अंदर घुसे, फिर बाकी चार ने गार्ड को दबोच लिया और उसके हथियार छीन लिए। अपराधियों ने स्टाफ को भी बंधक बना लिया और शोरूम में रखे कीमती आभूषणों को बैग में भरना शुरू कर दिया। इस दौरान विरोध करने पर कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की गई।
पुलिस जांच में जुटी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शोरूम के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। भोजपुर एसपी ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
तनिष्क प्रबंधन ने जताई चिंता, नुकसान का आकलन जारी
लूट की खबर मिलते ही तनिष्क कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी भी पटना से आरा पहुंचे। उन्होंने कहा कि “यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। हम पुलिस की जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं और लूट के दौरान हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।”
शहर में बढ़ी सुरक्षा, नाकेबंदी कर रही पुलिस
घटना के बाद पुलिस ने जिलेभर में नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग तेज कर दी है। आस-पास के जिलों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है। अधिकारी जल्द ही इस लूटकांड के खुलासे का दावा कर रहे हैं। वहीं, शहरवासियों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है।