AAP के वरिष्ठ नेताओं ने ली शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत

नई दिल्ली

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता अतिशी ने दिल्ली की आठवीं मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने राजभवन में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान अतिशी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

अतिशी को इस हफ्ते की शुरुआत में आम आदमी पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया, जब अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया। अतिशी की नियुक्ति के साथ ही वह दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनीं। उनसे पहले कांग्रेस की शीला दीक्षित और भाजपा की सुषमा स्वराज भी इस पद पर रह चुकी हैं।

दिल्ली की सबसे युवा मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाली अतिशी अब स्वतंत्र भारत की 17वीं महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं। हालाँकि, उनका कार्यकाल सीमित समय के लिए होगा क्योंकि दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं।

शॉर्ट टर्म के बावजूद बड़ी जिम्मेदारी
अतिशी के पास दिल्ली के विकास और जनता के मुद्दों पर काम करने का सीमित समय है, लेकिन पार्टी और उनके समर्थकों का मानना है कि वह अपनी काबिलियत और दृढ़ निश्चय से इस चुनौतीपूर्ण समय को सफलता में बदलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *