दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए नई पहल : मालदा टाउन और भागलपुर स्टेशनों पर लगे ब्रेल नेविगेशन मैप्स

पूर्व रेलवे मालदा मंडल का अभिनव कदम, यात्रा होगी और भी सहज

दृष्टिबाधित यात्रियों की सुविधा और आत्मनिर्भर यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने एक उल्लेखनीय पहल करते हुए मालदा टाउन और भागलपुर रेलवे स्टेशनों पर ब्रेल नेविगेशन मैप्स स्थापित किए हैं। इन मैप्स की मदद से अब दृष्टिबाधित यात्री स्टेशन के टिकट काउंटर से लेकर अन्य आवश्यक सुविधाओं तक बिना किसी सहायता के पहुँचने में समर्थ होंगे।

प्रवेश द्वार के निकट लगाए गए इन ब्रेल नेविगेशन मैप्स का आकार 4 फीट × 2 फीट रखा गया है। इनके माध्यम से यात्रियों को टिकट घर, प्रतीक्षालय, जल स्रोत, शौचालय, क्लोकरूम, प्लेटफॉर्म, प्रवेश और निकास द्वार, एस्केलेटर, लिफ्ट तथा ‘May I Help You’ डेस्क जैसी प्रमुख सुविधाओं का स्पर्शनीय मार्गदर्शन मिलेगा।

इस महत्वपूर्ण कार्य को गैर–सरकारी संगठन ‘अनुप्रयास’ के सहयोग से पूरा किया गया है, जो दृष्टिबाधित व्यक्तियों की यात्रा को सरल बनाने के क्षेत्र में देशभर में सक्रिय है।

मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) श्री मनीष कुमार गुप्ता ने इस अवसर पर कहा, “हमारी कोशिश है कि रेलवे परिसरों को सभी के लिए सहज, सुरक्षित और समावेशी बनाया जाए। ब्रेल नेविगेशन मैप्स की स्थापना इस दिशा में एक मजबूत कदम है, जिससे दृष्टिबाधित यात्री आत्मनिर्भर होकर अपनी यात्रा कर सकें।”

ब्रेल नेविगेशन मैप्स न केवल स्टेशन का ब्लूप्रिंट बनाते हैं बल्कि यात्रियों को दिशा और दूरी की स्पष्ट जानकारी भी प्रदान करते हैं। उभरी हुई रेखाएं और स्पर्श संकेतक उपयोगकर्ताओं को रास्ता समझने में मदद करते हैं, जिससे वे बिना किसी कठिनाई के अपने गंतव्य तक पहुँच सकें।

पूर्व रेलवे मालदा मंडल ने इस पहल के जरिए एक बार फिर समावेशी यात्रा के अपने संकल्प को दोहराया है। मंडल का उद्देश्य है कि हर यात्री को बिना किसी बाधा के सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिले।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *