मुंबई
रविवार: दीपावली और छठ पर्व पर घर लौटने की आस में हजारों यात्रियों की भीड़ के बीच बांद्रा टर्मिनस पर भगदड़ मच गई, जिसमें नौ यात्री घायल हो गए। दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा रविवार सुबह प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर हुआ, जब गोरखपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 22921 में सवार होने के लिए लोग बेकाबू हो उठे।
सूत्रों के अनुसार, सुबह के करीब 5:56 बजे यात्रियों की भारी भीड़ एकत्र हो गई थी। लोग बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य पूर्वी राज्यों की ओर जाने के लिए पहुंचे थे, और इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में कई लोग गिर पड़े और भगदड़ की चपेट में आ गए। बृहन्मुंबई महानगरपालिका के अधिकारियों ने पुष्टि की कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है।
घायलों में शबीर अब्दुल रहमान (40), परमेश्वर गुप्ता (28), रवींद्र हरिहर चूमा (30), रामसेवक प्रजापति (29), संजय कांगे (27), दिव्यांशु यादव (18), मोहम्मद शरीफ शेख (25), इंद्रजीत सहानी (19), और नूर मोहम्मद शेख (18) शामिल हैं। रेलवे प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास किए हैं, लेकिन त्योहारों के चलते बांद्रा टर्मिनस और अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ का दबाव बना हुआ है।
अधिकारियों ने यात्रियों से संयम बनाए रखने की अपील की है .