बेगूसराय
बेगूसराय में साइबर अपराधियों द्वारा नई तरीके से अपराध को अंजाम देने का मामला सामने आया है। मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह के बेटे सुमन सौरव को साइबर अपराधियों ने डिजिटल तरीके से बंधक बना लिया। उन्हें करीब 7 घंटे तक डराते धमकाते हुए साइबर अपराधियों ने वर्दीधारी पुलिस अधिकारी होने का झांसा दिया। इस दौरान परिजन अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस के पास पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सुमन सौरव को एक निजी होटल से सकुशल बरामद किया।
घटना का विवरण
शुक्रवार की शाम को यह घटना प्रकाश में आई जब सुमन सौरव, जो कि बेगूसराय में एक स्कूल संचालित करते हैं, अचानक लापता हो गए। बताया जा रहा है कि सुमन दोपहर 1 बजे स्कूल से अपने घर खाना खाने के लिए निकले थे, लेकिन घर नहीं पहुंचे। परिजनों द्वारा कई बार कॉल किए जाने पर भी जब सुमन की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, तो परिजन चिंतित हो उठे। शाम तक उनका कोई पता नहीं चलने पर परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी।
साइबर फ्रॉड का शिकार
पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच में पता चला कि सुमन सौरव एक साइबर फ्रॉड के शिकार हुए थे। डीएसपी भास्कर रंजन- 2 के अनुसार, सुमन सौरव को एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें उन्हें बताया गया कि उनके नाम से एक कोरियर में नशीली वस्तुएं पाई गई हैं, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। सुमन को विश्वास में लेने के लिए अपराधियों ने वीडियो कॉल पर पुलिस वर्दी में कुछ लोगों से बातचीत भी कराई और उन्हें तुरंत एकांत में किसी होटल में जाकर बैठने का आदेश दिया।
परिजनों की सक्रियता और पुलिस की कार्रवाई
परिजनों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद पुलिस ने सुमन सौरव का मोबाइल लोकेशन ट्रैक किया और रात करीब साढ़े 9 बजे उन्हें हर हर महादेव चौक स्थित एक होटल से बरामद किया। पुलिस ने बताया कि साइबर अपराधियों ने सुमन को वर्दी का धौंस दिखाकर डराने का प्रयास किया और उन्हें किसी से भी संपर्क न करने का निर्देश दिया। अपराधियों के चंगुल से छूटने के बाद सुमन ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।
जांच जारी
इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सुमन सौरव को सुरक्षित निकाल लिया है, परंतु अपराधियों तक पहुंचने की कोशिशें अब भी जारी हैं। एसपी मनीष ने बताया कि साइबर अपराधियों के इस नए पैंतरे को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है और जल्द ही दोषियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
बढ़ती साइबर अपराध की घटनाएं
बेगूसराय में लगातार साइबर अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे अनजान कॉल्स या वीडियो कॉल्स के झांसे में न आएं और किसी भी संदिग्ध स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस घटना ने साइबर सुरक्षा के प्रति लोगों की सजगता की आवश्यकता को एक बार फिर से उजागर कर दिया है।