भागलपुर में सौर ऊर्जा को लेकर जागरूकता तेज, डीएम ने पीएम सूर्य घर योजना की दी जानकारी
भागलपुर, 15 अप्रैल।
समीक्षा भवन, भागलपुर में सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को लेकर विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य आम लोगों को सौर ऊर्जा के प्रति जागरूक करना और योजना के लाभों से अवगत कराना था।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम सूर्य घर योजना के तहत 1 किलोवाट से लेकर 3 किलोवाट या उससे अधिक क्षमता वाले सोलर पैनल लगाए जा सकते हैं। योजना के अंतर्गत 1 किलोवाट के सोलर पैनल पर 30 हजार रुपए, 2 किलोवाट पर 60 हजार रुपए और 3 किलोवाट या उससे अधिक की क्षमता पर 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी दी जा रही है।
जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि सोलर पैनल की कार्यक्षमता 25 वर्षों तक बनी रहती है जबकि बैटरी की गारंटी अवधि 5 से 10 वर्षों के बीच होती है। उन्होंने बताया कि 1 किलोवाट का पैनल उन उपभोक्ताओं के लिए उपयुक्त है जिनकी मासिक बिजली खपत 150 यूनिट तक है। वहीं, 150 से 300 यूनिट खपत वाले उपभोक्ताओं के लिए 2 किलोवाट और 300 यूनिट से अधिक खपत वालों के लिए 3 किलोवाट का पैनल लगाया जा सकता है।
उन्होंने यह भी बताया कि यदि सोलर पैनल से उत्पादित बिजली आवश्यकता से अधिक हो जाती है, तो सरकार उस अतिरिक्त बिजली को निर्धारित दर पर खरीदेगी। इच्छुक नागरिक योजना का लाभ उठाने के लिए pmsuryaghar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
डीएम ने आम लोगों से अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाकर न सिर्फ अपने बिजली बिल में बचत करें, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी भागीदार बनें। बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारी, तकनीकी विशेषज्ञ एवं विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।