भारत की मिसाइल स्ट्राइक से पाकिस्तान में 24 धमाके, 8 की मौत की पुष्टि
जेईएम ठिकानों को बनाया गया निशाना, बहावलपुर और मुरिदके समेत कई इलाकों में हमले
भारत द्वारा किए गए मिसाइल स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान की सेना ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि देश के विभिन्न हिस्सों में कुल 24 धमाके हुए हैं। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता और इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बुधवार तड़के 4:08 बजे प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन हमलों में अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी के मुताबिक, बहावलपुर के अहमदपुर ईस्ट क्षेत्र में स्थित सुभान मस्जिद परिसर को चार मिसाइलों से निशाना बनाया गया। यह मस्जिद जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के संस्थापक मौलाना मसूद अजहर का गढ़ मानी जाती है। इस आतंकी संगठन को भारत में कई हमलों, विशेषकर पुलवामा हमले, के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि परिसर में मौजूद एक मस्जिद पूरी तरह तबाह हो गई है।
इसके अतिरिक्त, मजफ्फराबाद के बिलाल मस्जिद, सियालकोट के कोटकी लोहरा, कोटली, शकरगढ़ और मुरिदके में भी हमलों की पुष्टि हुई है।
आईएसपीआर के मुताबिक, भारत की ओर से विभिन्न प्रकार के हथियारों का प्रयोग किया गया है, और ये हमले विशेष लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए अंजाम दिए गए।
इस बीच, पाकिस्तान के सूचना मंत्री अत्ताउल्ला तारड़ ने ब्रिटिश मीडिया चैनल स्काई न्यूज़ से बात करते हुए पहलगाम हमले में पाकिस्तान के हाथ होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि, “पाकिस्तान खुद हर दूसरे हफ्ते आतंकी हमलों का शिकार हो रहा है।” हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान की आतंकी संगठनों से संबंधों पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।
तारड़ ने यह भी कहा, “अगर आप इतिहास की बात कर रहे हैं — सोवियत हमले और शीत युद्ध की — तो वो एक अलग मसला है।” लेकिन भारत द्वारा लगाए गए आतंकवाद को समर्थन देने के आरोपों को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया।