भारत ने पाकिस्तानी हमले को नाकाम कर दी ज़मींदोज़ी, चार एयरबेस तबाह; 32 हवाई अड्डे बंद, सीमाई इलाकों में अलर्ट

नई दिल्ली/श्रीनगर। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव चरम पर पहुँच चुका है। शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी हमलों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए चार बड़े एयरबेसों पर सटीक हमले किए। इसके साथ ही पाकिस्तान की ओर से छोड़े गए मिसाइल और ड्रोन हमलों को भारतीय रक्षा प्रणाली ने सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया।

सेना सूत्रों के अनुसार, पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के नीलम घाटी और सियालकोट में स्थित आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की तर्ज पर निशाना साधा, जहाँ से लगातार ड्रोन और ट्यूब-लॉन्च हमले हो रहे थे।

भारतीय वायुसेना ने रावलपिंडी के नूर खान, चकवाल के मुरिद और शोरकोट के रफीकी एयरबेस समेत चार प्रमुख सैन्य ठिकानों को भारी नुकसान पहुँचाया है। इन हमलों के बाद पाकिस्तान ने 12 बजे दोपहर तक अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, इस्लामाबाद और लाहौर सहित कई बड़े शहरों में विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं।

जम्मू-कश्मीर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। श्रीनगर और उसके आसपास के क्षेत्रों में भारतीय और पाकिस्तानी वायुसेनाओं के बीच तीव्र वायु टकराव जारी है। भारतीय वायु रक्षा प्रणाली — जिसमें S-400, आकाशतीर, एल-70, ज़ू-23 और शिल्का शामिल हैं — पाकिस्तानी मिसाइल और ड्रोन हमलों को लगातार विफल कर रही है।

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान की ओर से भारत के 26 स्थानों को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी, जिनमें हवाई अड्डे और सैन्य ठिकाने शामिल थे, लेकिन सभी हमलों को समय रहते रोक लिया गया।

राजौरी में दुखद क्षति: सुबह करीब 5 बजे नौशेरा में भीषण गोलाबारी हुई जिसमें राजौरी के अपर जिला विकास आयुक्त राजकुमार ठाकुर की मौत हो गई। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि “वो अभी कल ही मेरी बैठक में शामिल हुए थे, यह खबर बेहद दुखद है।”

एयर ट्रैफिक पर असर: बढ़ते तनाव के मद्देनज़र भारत ने उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों के 32 हवाई अड्डों को 9 से 14 मई तक अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। नये बंद हुए हवाई अड्डों में आदमपुर, अंबाला, अवंतीपुर, नालिया और उत्तरलाई शामिल हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *